क्षेत्रीय
05-Jul-2022

छिंदवाड़ा नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई।अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के तेंदनी गांव के पास सड़क हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल 20 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गुरैया रोड बजरंग नगर स्थित मंडी जाने वाले रोड की पुलिया अचानक बह गई। बीती रात अधिक वर्षा होने के कारण पुलिया बह गई। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में विगत 4 दिनों से लाइट गुल है मेडिकल में पढ़ाई कर रहे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट ना होने के कारण मेडिकल के छात्र छात्राएं टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई कर रहे हैं। विगत 4 दिनों से मेडिकल डीन इस समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहे और मेडिकल में छात्र छात्राएं के थर्ड सेमेस्टर के पेपर भी जारी है बीती रात मेडिकल के समस्त छात्रों ने मिलकर मेडिकल के प्रभारी डीन के बंगले के सामने 10:30 बजे रात को गिरते पानी में धरना दिया। वही जनरेटर के माध्यम से सिर्फ मेडिकल डीन के बंगले में बिजली की सुविधा दी गई मगर छात्रों के हॉस्टल में बिजली ना होने के कारण टोर्च की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर है। नगरी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान दल जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा संवेदनशील केंद्रों पर तैनाती के साथ ही जिले के मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है


खबरें और भी हैं