क्षेत्रीय
14-Jul-2022

1 पांढुर्ना में बारिश का तांडव जलभराव से लोग परेशान 2 जनपद पंचायतों में हुआ टेबुलेशन विजयी पंच,सरपंच और जनपद सदस्यों को मिले प्रमाण पत्र 3 जान जोखिम में डालकर बच्चे जा रहे स्कूल निर्माणाधीन पुलिया में हो सकता है बड़ा हादसा 4 सावन शुरू होते ही शिवालयों में लगा भक्तों का मेला मंदिरों में शुरू हुआ अखंड रामायण का पाठ 5 निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के बैग का वजन चेक करेगी शिक्षा विभाग की टीम जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश 1 पांढुरना क्षेत्र में इस बार लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते नगर सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में भी लोगों को बारिश के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कई इलाकों में बाढ़ और डूब जैसे हालात बन गए हैं।पांढुरना विकासखंड के अम्बाडा नान्दनवाडी चांगोबा मार्ग पर ग्राम सेन्दुरजना के पास स्थित सर्पा नदी की पुलिया के ऊपर से 3 फीट पानी बह रहा है। गुरुवार को पांढुरना क्षेत्र में हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते सर्पा नदी से लगे हुए कई ग्रामीण अंचलों का संपर्क पांढुरना से टूट गया। जबकि अंबाडा मार्ग से मोहगांव जलाशय के जरिए जो पाइप लाइन पांढुर्ना में पेयजल पूर्ति के लिए लाई गई थी। वह भी तेज बारिश के बहाव में बह गई। कई ग्रामीण अंचलों में बाढ़ जैसे हालात नज़र आए। जबकि किसानों की बारिश में फसलें चौपट होने की खबरें भी सामने आ रही है। 2 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले की सभी 11 जनपदों में पंच सरपंच और जनपद सदस्य के प्रत्याशियों का सारणीकरण किया गया। इस दौरान पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान विजयी प्रत्याशियों और निर्विरोध प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र बांटा गया। छिंदवाड़ा जनपद कार्यालय में छिंदवाड़ा जनपद का टेबुलेशन कार्य चला। जबकि जिले के अन्य जनपद कार्यालयों में भी स्थानीय स्तर पर टेबुलेशन कार्य हुआ। 15 जुलाई को छिंदवाड़ा जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत का टेबुलेशन कार्य होगा। 3 गुरैया रोड में रानी कोठी के सामने बीते 6 महीने से ज्यादा लंबे समय से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके निर्माण कार्य के कारण संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा बायपास रास्ता बनाया गया था। लेकिन शहर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते तीन बार बाईपास रास्ता बह चुका है। यही हालात सब्जी मंडी के पास स्थित बोदरी नदी की पुलिया में भी दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार के दिन शहर को जोड़ने वाली इस पुलिया में स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर घर से स्कूल जाने और वापस आने का सफर तय करते नजर आए। जबकि कई राहगीर भी पुलिया में जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दिए। यदि वक्त रहते प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बोदरी नाले में किसी दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। 4 गुरु पूर्णिमा के बाद गुरुवार के दिन से सावन माह की शुरुआत हो गई है। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। यही वजह है कि सावन माह की शुरुआत होते ही शहर भर में शिवालय सज-धज कर तैयार हो गए हैं। जहां पर सावन के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का ताता लगने लगा हैं। स्थानीय मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर में श्री महाकाल मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सावन माह में पूरे महीने अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जबकि प्रत्येक सोमवार को महा आरती और शिव का सिंगार करने के अलावा महा भंडारे का वितरण भी किया जाएगा। समिति के सदस्यों द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। 5 जिले के निजी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों का बैग का वजन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 12 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की बैगों का वजन 20 से 30 किलो मिलने की शिकायत शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई है। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के द्वारा प्रत्येक विकासखंड के अशासकीय स्कूलों में प्राइमरी कक्षा के बच्चों का बैग वजन करने के निर्देश बीईओ को दिए गए हैं। प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के कम से कम पांच निजी स्कूलों का निरीक्षण करके जांच प्रतिवेदन बनाकर इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करेंगे। break श्रावण कृष्णा एकम के शुभ दिन सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने तीर्थंकर महावीर भगवान के प्रथम धर्म उपदेश दिव्य ध्वनि ख़िरने का पावन दिवस श्री वीर शासन जयंती महोत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर आदिनाथ जिनालय गोल गंज में अष्टान्हिका महापर्व पर आठ दिनों से चल रहे श्री नन्दीश्वरदीप 52 पूजन विधान की विधिवत पूर्णता की गई। जिसमे बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लेकर जिन शासन की मंगल प्रभावना की। बीते दिन भंडारकुंड के पास बारिश के चलते रेलवे ट्रैक खिसक गया था। जिसके कारण इतवारी पैसेंजर में सवार यात्रियों को रामाकोना के पास घंटों इंतजार करना पड़ा था। रेलवे विभाग के द्वारा पटरी की मरम्मत करने के बाद इतवारी पैसेंजर ट्रेन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया था। रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए बुधवार को नागपुर से रेलवे डीईएन सीनियर अजय पटेल छिंदवाड़ा स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेलवे ट्रैक लाइन का निरीक्षण किया साथ ही बारिश के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि मंगलवार के दिन इतवारी पैसेंजर ट्रेन इतवारी स्टेशन से 4:30 बजे रवाना हुई थी। जिसके बाद रामाकोना के पास पैसेंजर ट्रेन को रेलवे ट्रैक खिसकने के कारण रोक दिया गया था। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने के लिए एक दल रवाना हुआ था। जिसके द्वारा रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने के बाद ट्रेन को छिंदवाड़ा स्टेशन के लिए रवाना किया गया था। इस बीच रेल में सवार यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। पिछले 8 सालों से गहरानाला का पुल क्षतिग्रस्त हैं। इस पुल के निर्माण के लिए लगातार क्षेत्र में जन आंदोलन होते रहे हैं। लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया है। गहरानाला पुल के निर्माण कार्य में लेटलतीफी का सबसे प्रमुख कारण एनएच एआई विभाग की लापरवाह पूर्ण कार्यप्रणाली हैं। अक्सर बरसात के समय ही जब छिंदवाड़ा और नागपुर मार्ग बाधित होता है। प्रशासन और एनएच एआई अधिकारियों को गहरा नाला पुल निर्माण की याद आती है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा कई सालों से छिंदवाड़ा और नागपुर आवागमन करने वाले यात्री भुगत रहे हैं। बरसात के दिनों में गहरा नाला पुल बंद हो जाने से सबसे ज्यादा परेशानी छिंदवाड़ा से नागपुर रेफर होने वाले मरीजों को हो रही है। कई बार यहां पर जाम की स्थिति में एंबुलेंस में मरीज दम तोड़ रहे हैं। एक बार फिर बरसात शुरू होते ही गहरानाला में लगने वाला जाम सुर्खियों में आ गया है। गुरुवार को मौसम विभाग के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था। जिले में हुई झमाझम बारिश के चलते एक बार फिर गहरा नाला में कई घंटों का लंबा जाम लग गया। छिंदवाड़ा नागपुर का सफर करने वाले यात्रियों को इस जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीते दिन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल भी गहरा नाला पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कार्य की प्रगति को लेकर एनएच एआई विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी।


खबरें और भी हैं