क्षेत्रीय
04-Apr-2022

रतलाम शहर में रविवार को सालाखेड़ी आरटीओ ऑफिस के पास नवनिर्मित रॉयल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश जी सकलेचा रहे अध्यक्षता नगर विधायक चेतन कश्यप ने की विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी पश्चिम रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक अनिल गुप्ता और विशेष अतिथि खुर्शीद अनवर महमूद खान मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा और विधायक चेतन कश्यप और रॉयल ग्रुप के चेयरमैन प्रमोद गूगलया ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया हॉस्पिटल शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी चर्चित गूगलया ने कहा कि अस्पताल में 300 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है लेकिन इसे हम 3 चरणों में प्रारंभ करेंगे पहले चरण में इसे 90 बिस्तरों के साथ प्रारंभ किया जाएगा 2 माह बाद 320 क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा इसके अंदर 24 घंटे पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा उपलब्ध रहेगी OPD के साथ ऑपरेशन थिएटर डिजिटल एक्सप्रेस डायलिसिस ईसीजी आईसीयू सेमी आईसीयू वेंटिलेटर ऑक्सीजन गैस ऑक्सीजन चिकित्सा इमरजेंसी वार्ड बीपीएल वार्ड इको सिटी स्कैन जैसी सुविधाएं इस अस्पताल में रहेगी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा शिक्षा व स्वास्थ्य महत्वपूर्ण विषय है शिक्षा का देश में काफी प्रसार हो रहा है प्राथमिक हेल्थ केयर से लोग बेखबर है रॉयल हॉस्पिटल ने नियमित हेल्थ केयर के कैंप लगाना चाहिए हॉस्पिटल का संचालन मानव सेवा का कार्य है इसे गुणवत्ता के आधार पर किया जाना चाहिए वहीं विधायक चेतन कश्यप ने कहा कि हॉस्पिटल रतलाम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है आकस्मिक घटना में भी उपचार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी


खबरें और भी हैं