ृ क्या आरोग्य अस्पताल की दवाई दुकान मे बेची गई अमानक दवाई , प्रदेश में बड़ा जांच का दायरा कमिश्नर चंद्रशेखर ने कोरोना के तीसरी लहर से निपटने तैयारियों का लिया जायजा कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - प्रधान सेवक से प्रधान शोषक बन चुकी है मोदी सरकार 1 आरोग्य अस्पताल के दवाई की दुकान मे बेची गई अमानक फेवीमेक्स की दवाई को नकली दवाई बताया जा रहा है। उसका सेवन कोरोना काल में आरोग्य अस्पताल के मरीजो समेत जिले के अने कोरोना मरीजो ने किया था। क्या उसके साईड इफेक्ट सामने आए है... कोरोना से जिन मरीजो की मौत हुई है। उसमें इस दवाई का कितना असर रहा यह जांच का विषय है। मामला गंभीर हो चला है इसलिए जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को इस दवाई के मामले को लेकर ग्वालियर मे छापेमारी की गई। दरअसल कोरोना काल में रेमेडिशिविर इंजेक्शन और फेवीफ्लू टेबलेट की मारामारी चल रही थी। उसी दौरान यह प्रचारित किया गया कि फेवीमेक्स की दवा फेवीफ्लू की तरह ही काम करती है,बल्कि उससे ज्यादा असरकारक है। जिसके चलते इस दवाई की जमकर कालाबाजारी की गई थी। बालाघाट समेत प्रदेश के कई शहरो में इसे खरीदी किमत से कई ज्यादा दरो पर बेचकर मुनाफा कमाया गया है। अब जांच के बाद इसकी परते खुलती जा रही है और यह संभावना व्यक्त की जा रही है 2 कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर तीसरी लहर से निपटने तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर बोरकर ने अस्पताल में बच्चों के लिये बनाए गए आईसीयू सेंटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर की सुविधा, सिटी स्केन मशीन व ऑक्सीजन प्लाण्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख कलेक्टर व सीएमएचओ को तीसरी लहर को देखते हुये स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर तैयारी रखने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ. ए.के जैन, एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 3 जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती पत्रकार वार्ता आयोजित कर मोदी सरकार पर निशाना साधा उन्होने कहा कि कोरोना के कहर में बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी जा रही है, और पूछने वालों को जेल में डाल दिया जाता है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार प्रधान सेवक से प्रधान शोषक बन चुकी हैं । साधना भारती ने आगे कहा कि पहले मोदी जी सत्ता में आने से पहले कहते थे बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जब से मोदी सरकार देश में आई है तब से हाहाकार मच गई एवं पेट्रोल-डीजल सौ के पार कोरोना ने बहुत से लोगों को अपनों से दूर कर दिया है ... 4 रविवार को वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिए बिछाए गए बिजली की तार की चपेट में आने से दो तेंदुओं की मौत के मामले में पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है । जिन्होने अपना नाम सूबेलालउईके , दिलीप वरकडे निवासी सेमरटोला, रमेश पन्द्रे सहेजना, दुबेसिंह मरावी सीताडोंगरी एवं समेलालपन्द्रे निवासी सेमरटोला थाना बैहर का होना बताया है । गौरतलब है कि रविवार को परसवाड़ा क्षेत्र के वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर सामान्य के खुरमंडी बीट में एक नर और एक मादा तेंदुआ का शव बरामद किया गया था .. मृत तेंदुआ के शव के पास 11 केवी बिजली के पोल लगे हैं। पोल से ही लगे हुए नाले समेत राजस्व क्षेत्र मे जंगली जानवरों के शिकार के लिए कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिजली के करंट लगाए गए थे। 5 लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डां ढालसिंह बिसेन ने सिवनी-कटंगी मार्ग पर खिडकी घाट में उच्च स्तरीय पुल, फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कराये जाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए है। इसी कडी में उन्होंने प्रबंध संचालक, मप्र सडक विकास निगम, भोपाल को पत्र लिखा है । जिसकी जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर ने दी उन्होने बताया कि सांसद बिसेन ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि, सिवनी-कटंगी, वारासिवनी मार्ग मप्र सडक विकास निगम के द्वारा निर्मित कराया गया है। सिवनी से कटंगी के मध्य सिवनी, बालाघाट जिले के सीमा पर स्थित घाट में खिडकी घाट बहुत अधिक मोड एवं ढलान वाला घाट है। इस मोड पर आए दिन दुर्घटनांए होती है। इस स्थल पर घाट इतना खतरनाक है कि गाडी को मोडते वक्त ढलान की वजह से गाडी कंट्रोल से बाहर हो जाती है। जिससे वह या तो खाई में गिर जाती है या पलट जाती है। यदि इस स्थान पर फ्लाई ओवर ब्रिज उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करा दिया जाता है तो घाट पर मोड समाप्त हो जाएगा। 6 वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में म.प्र. सर्व आदिवासी समाज बालाघाट जिला कोर कमेटी की बैठक आज जिले के आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों एवं समाज सेवी शुभचिंतको की उपस्थिति से समाज एकीकरण या एकाधिकरण सहित बीते दिनों कथित नक्सली मुठभेड़ में मारे गये आदिवासी झामसिंह को उचित न्यान न मिलने के संबंध जैसे अनेक समाज हित को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। आदिवासी अखिल विकाष परिषद के जिलाध्यक्ष भुवन सिंह कोर्राम ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों के सभी आदिवासी जाति संगठनो सगाजनो की उपस्थिति में आज बैठक हुई । 7 मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने और ग्राम विकास की दृष्टि से अनेक कार्य करवाए जाते है लेकिन ऐसे कार्यो में यदि फर्जीवाड़ा हो तो शासकीय योजनाओं की साख पर बट्टा लग जाता है। लांजी तहसील मुख्यालय अंतर्गत आने वाली एक ग्राम पंचायत में ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा जांच की मांग की जा रही है,, शिकायतकर्ता के अनुसार मनरेगा द्वारा कराए जा रहे तालाब निर्माण कार्य में मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाकर भुगतान भी कर दिए जाने की बात कही गई है और इस संबंध में सोमवार को लांजी एसडीएम रविंद्र परमार को लिखित शिकायत सौंपी गई है। ग्राम पंचायत भूरसाडोंगरी अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरडी में चल रहे मिनाक्षी योजना तालाब निर्माण कार्य में फर्जी हाजरी भरकर मास्टर रोल बनाने का मामला प्रकाश में आया है.. इस संबंध में शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार बसेना द्वारा शिकायत की गई है.. 8 स्वर्गीय कमल नारायण जायसवाल की स्मृति में जिला सर्ववर्गीय कलार समाज द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को शीतल पैलेस में कोविड वैक्सीनेशन अभियान संपन्न हुआ। जिसमें 18 और 45 वर्ष से अधिक उम्र के500लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। आयोजन समिति की ओर से टीका लगाने वालों को उपहार भी प्रदान किया गया। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के जो वैक्सीनेशन करने सेवा देने वाले कर्मचारियों का भी शॉल श्रीफल से स मान किया गया।