क्षेत्रीय
अवासीय विद्यालय सीहोर के प्राचार्य आलोक शर्मा के मार्गदर्श मे अवासीय विद्यालय परिसर में देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा सी एस आर के अंतर्गत पीपल ट्री फाउंडेशन के माध्यम से निः शुल्क रीटेल मार्केटिंग प्रशिक्षण और काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया। डी बी सी पी एल सी एस आर प्रबंधक ने बताया कि इससे पूर्व हमारी सस्था द्वारा निः शुल्क जी डी ए नर्सिंग असिस्टेंट प्रशिक्षण दे कर करीब अस्सी लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया है। डी बी सी पी एल और पीपल ट्री फाउंडेशन का उद्देश्य कोरोना काल मे बेरोजगारी की मार झेल रहे परिवारों को आत्म निर्भर बना सहारा देना है। इस मौके पर पीपल ट्री राज्य प्रमुख देवेंद्र शर्मा, वॉर्डन शीतल , राहुल वर्मा उपस्थित थे।