1 संक्रमण से प्रभावित होकर मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ती ही जा रही है। होली का दिन भी जिले के लिए राहत भरा नही रहा । संक्रमण के कारण सोमवार को जहां 9 संक्रमितों के मरने की खबर है, वही मंगलवार को भी 4 संक्रमित ने दम तोड़ा है। बता दें कि बीते 2 दिनों में कोरोना के पॉजिटिवो की संख्या 46 प्राप्त हुई है जबकि अभी भी 742 सैम्पलों की रिपोर्ट लंबित है इसके साथ ही वर्तमान में आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 298 पहुंच चुकी है। 2 शहर से 10 किमी दूर मोहखेड़ लिंगा ग्राम पंचायत हाट स्पॉट बन चुका है जिसके चलते ग्राम पंचायत सचिव पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य सहित पंच उपसरपंच आदि के द्वारा लिंगा को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है जिसके बाद अब लिंगा में बाहरी व्यक्तियों का आना निषेध हो चुका है जबकि लिंगा में रहने वालों को भी निकलने पर प्रतिबंध लग चुका है बता दें कि लिंगा से पिछले कुछ दिनों से कई पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें से कुछ की मौत भी हो गई है। मोहखेड जनपद पंचायत सीईओ सी एल अहिरवार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के उक्त निर्णय का प्रशासन का जनहित में समर्थन है। 3 भले ही नागपुर से छिंदवाड़ा के संपर्क सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों के आवागमन को रोक दिया गया लेकिन अभी भी पिछले 22 फरवरी से चल रही इतवारी छिंदवाड़ा ट्रेन महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर संपर्क का साधन बनी हुई है एक जानकारी के अनुसार विगत रविवार को लाभ दान के दौरान जहां छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर कुल 28 यात्री रवाना हुए वहीं नागपुर की ओर से ढाई सौ से अधिक यात्री छिंदवाड़ा की ओर जिले के करीब दर्जनभर से अधिक ग्रामीण स्टेशनों में उतरे लिंगा उमरानाला सौसर ट्रेन के रूट से जुड़े हुए हैं अब इस बात को गंभीरता से लेते हुए हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर ने रेलवे एमडी एवं जीआरएम से छिंदवाड़ा इतवारी ट्रेन को फिलहाल बंद करवाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से अनुरोध किया है। 4 जुन्नारदेव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रकी मरचुरी में रखे शव सुरक्षित नही है यहा रखे जाने वाले शव की कान, नाक, चूहों कतर कतर रहे है। जानकारी के अनुसार तापी सेठ कबाड़ी की दुकान में काम करने वाले वार्ड सात के रहवासी 60 वर्षीय ड्राइवर सलीम खान की संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर पुलिस थाने में सूचना दी गई द्यपुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शासकीय समुदायिक केंद्र जुन्नारदेव में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था द्य जिसका पोस्टमार्टम सुबह होना था द्य शव को चूहों द्वारा कुतरने को लेकर परिवार के लोग आक्रोशित हो उठेद्य 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों परिपालन व मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए हर हाल में धारा 144 के पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उंन्होने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए भी अधिकरियों को तैयार रहने के लिए कहा है। 6 बाईपास रिंग रोड के पास शिवलाल ठाना ग्राम पंचायत अर्जुनवाड़ी के समीप जीवन लाल मोहरे के खेत में रखी फसल मे आग लगने से पूरी फसल खाक हो गई। साथ ही खेत से सटी हुई साइड में खड़ी हुई कार भी हुई जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में रखी करीब 2 लाख रुपए की उपज का नुकसान हुआ है। 7 कोरोना महामारी के इलाज के लिए जिले में कई निजी अस्पतालों को भी उपचार के लिए प्रशासन द्वारा अधिकृत किया गया है, जिनमे से कुछ अस्पताल कोरोना से जुड़ी ऐसी दवाइयों को मरीजों से मंगवा रहे हैं जो कई गुना महंगे दामों में मिल रही हैं। जिसके चलते हम फाउंडेशन भारत के जिला अध्यक्ष एवं शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर द्वारा छतीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, कलेक्टर सौरव सुमन एवं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल से मिलकर समस्या की जानकारी दी। इस दौरान अभिलाष गौहर, चैधरी उत्कर्ष सिंह, सुनील इवनाती, शैलेंद्र बघेल, इंद्रजीत पटेल उपस्थित रहे। 8 बढ़ते हुए कोरोनॉ संक्रमण को देखते हुए मंगलवार 30 मार्च को इंडियन डेंटल एसोसिएशन सतपुड़ा शाखा द्वारा इमरजेंसी टेलीफोनिक मीटिंग के माध्यम से छिंदवाड़ा की समस्त डेंटल क्लिनिक को 31 मार्च से 4 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन सतपुड़ा शाखा के सचिव डॉ नितिन श्रीवास्तव ने बताया की अत्यंत आवश्यक होने पर दन्त रोग के मरीज अपने दन्त चिकित्सक से फोन पर परामर्श ले सकते हैं । 9 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं को आगामी 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। पूर्व में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किये गये थे। कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिये पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत रहेंगे। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 10 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों परिपालन व मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए हर हाल में धारा 144 के पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उंन्होने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए भी अधिकरियों को तैयार रहने के लिए कहा है। 11 छिंदवाड़ा में निजी अस्पतालों द्वारा सिटी स्केन की जांचों के लिए सञ्चालक द्वारा अलग अलग जांचों में 2500 से 4500 रुपये ही लिए जा सकते है भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि अधिक राशि लिये जाने की शिकायतें प्राप्त होने परइस संबंध में कलेक्टर से चर्चा की । कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम महोदय ने सिटीस्केन संचालकों की बैठक बुलाई जिसमें तय हुआ कि निजी अस्पताल संचालक सिटीस्केन के विभिन्न जांचों के 2500 से 4500 रूपये ही मरीजों से ले सकते है । यदि कोई संचालक इससे अधिक राशि लेता हे तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी । 12 कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गांधी गंज व्यापारी मंडल के द्वारा चार दिवसीय स्वैच्छिक लॉकडाउन रखा गया है मंडल अध्यक्ष डॉ महेश कुमार चांडक ने बताया कि 31 मार्च की सुबह 9रू00 बजे से लेकर 3 अप्रैल तक व्यापारियों के द्वारा लाक डाउन रखा गया है। बता दें कि 4 अप्रैल को रविवार होने के कारण शासकीय लॉकडाउन 5 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा। 13 नवेगांव मालनी वन परिक्षेत्रमें जंगल में लगी आग से हो रही इमारती लकड़ीया खाक हो रही है वन् अमला समाचार मिलने तक आग बुझाने नही पहुचा। जानकारी के अनुसार नवेगांव बदनूर क्षेत्र के करीब 2 सौ हेक्टेयर के वन् धू-धू कर जल रहे है। जंगल से सटे हुए कई किसानों के खेतों को भी इस आग से खतरा है । 14 कृषि उपज मंडी कुसमेली में व्यापारियों के द्वारा नीलामी सहित कोई कामकाज नहीं होगा, छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के द्वारा 31 मार्च से 4 अप्रैल तक मंडी में कामकाज को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। होली की दो दिवसीय छुट्टी के बाद भी आगे अवकाश के सम्बंध में संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि 5 अप्रैल से ही मंडी में नीलामी शुरू होगी।