सीहोर जिले की इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव धामन्दा में आज भी पुरानी एवं पौराणिक पद्धति विद्यमान हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाला साल कैसा रहेगा किसानों को फायदा होगा या खेती के धंधे में नुकसान होगा, ऐसी पुरानी पद्धति आज भी इस कलयुग में सटीक साबित हो रही है। ऐसा ही एक आयोजन आज कोरोना महामारी के बीच आज ग्राम धामन्दा के हनुमान मंदिर में हुआ जिसमें हनुमान जी की समस्त ग्रामवासियों की तरफ से पुजारी ने पूजा अर्चना की इसके बाद हनुमान प्रतिमा के समक्ष एक मटके में 12 लड्डू रखे गए जिनमे गेंहू,ज्वांर, दूब, कोयला व पैसा रखा गया फिर मटके से एक अबोध बालक द्वारा हनुमान प्रतिमा की परिक्रमा करवाके लड्डू निकलवाये अबकी बार जो काबेड़ि में से निकलकर आया है। वह किसानों के लिए बहुत ही राहत भरा है। क्योंकि अबकी बार काबेड़ि से तीन बार गेहूं व एक बार पैसा निकला है जिसका स्पस्ट संकेत है कि गेहूं की फसल की बंपर पैदावार होगी वहीं बारिश भी भरपूर होगी। इछावर से शिवराजसिंह राजपूत