क्षेत्रीय
18-Apr-2022

शहर से सटी ग्राम पंचायत कोसमी से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत कोसमी में शराब ठेकेदार द्वारा वार्ड नंबर 10 जिस स्थान पर दुकान लगाई गई है वह आबकारी नीति नियम के विरूद्ध है। आबकारी नीति के अनुसार शराब दुकान हाईवे रहवासी क्षेत्र और मंदिर से कम से कम 220 मीटर की दूरी पर होना चाहिए लेकिन जहां शराब दुकान खोली गई है वहां समीप ही मंदिर स्थित है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है शीघ्र शराब दुकान हटाया जाए नहीं तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन करेंगे। वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोस्ते निवासी 14 वर्षीय बालक बिजली करंट से झुलस गया। बालक सागर पिता चुन्नीलाल ठाकरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बालक के परिजनों ने बताया कि खेतों में रबी की फसल लगी हुई है। खेत में मोटर पंप से सिंचाई के पानी चलाया जा रहा था। सोमवार की दोपहर करीब सागर मोटर पंप बंद कर रहा था इस दौरान वह करंट से झुलस गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर किया गया। इतिहास और पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय में विश्व पुरातत्व धरोहर दिवस सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर पुरातत्व संगोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमें भूगर्भ शास्त्री डॉ.संतोष कुमार सक्सेना , संग्रहालय अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह गहरवार, पर्यावरण विद्डॉ .कुलदीप बिल्थरे और गजानन सिंह नगपुरे शामिल रहे। जिन्होंने बालाघाट जिले के पुरातात्विक महत्व के स्थलों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये जिले में बिखरे पुरातत्व धरोहरों को सहेजने का संकल्प लिया। कोरोना महामारी के चलते 2 साल से कोई भी धार्मिक पर्व धूमधाम से नहीं मनाया गया था पर इस साल उकवा मे क्षेत्रवासियों के सहयोग से बजरंग दल द्वारा महावीर जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बैंड बाजे और डीजे की धुन पर शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां निकाली गई जिसकी प्रशंसा दर्शकों ने जय श्री राम जय हनुमान की जय कार उसे की शोभा यात्रा सूर्या ग्राउंड से रेंज ऑफिस चौक वहां से उकवा कैंप और वहां से उकवा बस्ती का भ्रमण कर सूर्य ग्राउंड पहुंची। भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बिरसा से मोहगांव तक भव्य शोभायात्रा जुलूस धार्मिक आयोजन किया गया सर्व समाज संयुक्त तत्वधान में निकाली गई भव्य शोभायात्रा यह शोभायात्रा मरारीटोला बिरसा से मोहगांव राम मंदिर तक निकाली गई सुबह से ही राम भक्तों द्वारा मंदिरों में पूजा-पाठ और सुंदरकांड पूजा अर्चना की गई। मोहगांव राम मंदिर से मरारी टोला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर कहते है कि देश, पर्यावरण और समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करने से एक नई उर्जा का संचार मानव जीवन पर होता है। इसी भाव के साथ हाल ही में आयोजित हो रहे हैप्पीनेस योग शिविर और आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवको द्वारा नगरीय क्षेत्र में माँ वैनगंगा के पावन तट स्थित शंकर घाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया की हम स्वयं पाँलिथिन का उपयोग नहीं करेंगे, स्वच्छ बालाघाट-स्वस्थ्य बालाघाट बनाने हेतु दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ।


खबरें और भी हैं