क्षेत्रीय
11-May-2021

ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए बीजेपी के नेता रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया पहले ही संपूर्ण देश में महामारी का दौर चल रहा है और फिर मध्यप्रदेश में दिन पर दिन कालाबाजारी करते हुए व्यापारी मान नहीं रहे हैं यही नहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार है वही रतलाम शहर में भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राजेश महेश्वरी करो ना काल में उपयोग आने वाले चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी करते हुए माणक चौक थाना प्रभारी के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार हुए माणक चौक टीआई अयूब खान ने बताया की दवा व्यवसाई एवं भाजपा नेता राजेश महेश्वरी को 2250 का ऑक्सी फ्लो मीटर ₹4000 में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया पुलिस ने दुकान सील कर दी है यह भाजपा नेता वार्ड 36 से पार्षद के चुनाव लड़ने की तैयारी में भी थे माणक चौक थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाहरपुरा स्थित एक मेडिकल शॉप पर ऑक्सी फ्लो मीटर की कालाबाजारी हो रही है इस पर सोमवार रात करीब 9:00 बजे टीम लेकर मुखबिर द्वारा बताइए लोकेशन पर पहुंचे तो वहां दवा व्यवसाई राजेश महेश्वरी की मेडिकल शॉप स्थित मिली यहां आरोपी राजेश महेश्वरी को निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर ऑक्सीफ्लो मीटर बेचते हुए रंगे हाथों थाना प्रभारी अयूब खान ने गिरफ्तार किया ऑक्सी फ्लो मीटर का अधिकतम बाजार मूल्य 2250 रुपए है जबकि आरोपी द्वारा उसे ₹4000 में बेचा जा रहा था आरोपी द्वारा ऑक्सी फ्लो मीटर के ऊपर अंकित रेट भी मिटा दिए गए थे तलाशी लेने पर सात ऑक्सीजन फ्लो मीटर जप्त किए गए हैं वही इन नेताजी के रतलाम जिले के कई भाजपा के बड़े नेताओं से संबंध भी हैं राजेश महेश्वरी की माणक चौक टीआई द्वारा दुकान को सील कर दिया गया और पूछताछ जारी है मामले में आई पी सी की धारा 420 188 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है टीआई ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर टीम बनी है और आम जनता को कहा गया है कि कालाबाजारी की शिकायत करें जरूर उस पर हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी जानकारी के अनुसार आरोपी दवा व्यवसाई राजेश महेश्वरी पीसी एंड पी एन टी डी एक्ट के तहत प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर रोक लगाने के लिए गठित समिति में अशासकीय सदस्य भी हैं आरोपी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक के रूप में भी पदस्थ हैं


खबरें और भी हैं