क्षेत्रीय
23-Apr-2022

01 गत १६ मार्च से २३ अप्रैल तक अपनी प्रमुख मांगो को लेकर बुलंद नारी शक्ति के बेनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्थानीय बस स्टेंड पर हड़ताल पर बैठी थी जिनकी हड़ताल को स्थगित करने के लिए जिले के कलेक्टर गिरिश कुमार मिश्रा शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समक्ष पहुंच कर उनकी हड़ताल स्थगित करने की बात कही। जानकारी अनुसार बताया गया कि २१ अप्रैल को जिले के मंत्री द्वारा एक पत्र दिया गया है जिसमें उल्लेख यह है कि मुख्यमंत्री से सभी कार्यकर्ता मिले और अपनी मांगो को रखे। ज्ञात हो कि यह हड़ताल के चलने को १ माह से ज्यादा का समय हो चुका है और समय-समय पर इनके द्वारा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे और आंदोलन भी किए 02 करीब १७ सालों की शिवराज सरकार के सपनों पर स्वास्थ्य विभाग ने पानी फेर कर रख दिया है. आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के बालाघाट जिले की कटंगी तहसील में दुर्घटना में घायल या फिर बीमार मरीजों की जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचाने वाली १०८ एंबुलेंस की बीते कई महीनों से कमी खल रही है. इस वाहन के उपलब्ध नहीं होने की वजह से जहां बीते दिनों कई तरह की घटनाएं सामने आई वहीं आज शनिवार २३ अप्रैल की शाम करीब ०५ बजे कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में घायल शख्स तिरोड़ी निवासी मनोज यादव (२८ वर्ष) को हाथठेले से अस्पताल पहुंचाना पड़ा. ऐसा नहीं कि लोगों ने १०८ को फोन नहीं किया. घटना के बाद कई लोगों ने १०८ को फोन किया और सूचना दी किन्तु वाहन नहीं होने पर घायल को हाथठेले पर रखकर सरकारी अस्पताल पहुंचाना पड़ा. घटना के बाद जमा भीड़ के बीच सुलतान ने मानवता का परिचय दिया और अपने हाथठेले पर घायल को रखकर अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि बीते दिनों बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि १ अप्रैल से कटंगी में १०८ की व्यवस्था शुरू होगी पंरतु २२ दिन बीतने के बाद भी हालत ऐसी है कि घायल को हाथठेले से अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. इधर, जब सुलतान पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे तो खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज दुबे ने कहा कि पीड़ित को हाथठेले पर नहीं लाना था बल्कि उन्हें फोन कर लेना था वह वाहन भिजवा देते. यह कहते हुए शायद बीएमओ यह भूल जाते है कि सवा लाख की आबादी वाले कटंगी क्षेत्र में करीब १ लाख की आबादी के पास उनका मोबाईल नंबर नहीं है. वह तो केवल एमरजेंसी नंबर १०८ डॉयल करने पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन की मदद मिलती है इस उम्मीद पर है. 03 पुलिस की निष्क्रियता के चलते जिले भर में घरों के ताले टुटने का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है फिर भी पुलिस के हाथों में अज्ञात चोर नहीं आ पा रहे है। इसी का एक ताजा मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर ५ का सामने आया है। यह मकान मालिक अपने रिश्तेदारों के घर शादी में गये हुए थे इसी दौरान अज्ञात चोरो ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए और सुने घर का फायदा उठाते हुए एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़कर लाखो रूपए चोरी कर फरार हो गए। जिसमें वार्ड नंबर ५ के निवासी अनुप सिंह चौहान के घर के २ लाख रूपए के जेवर और नगद, ईठल जैवार के घर से ७५ हजार रूपए नगद व जेवर चोरी कर लिए। इस संबंध में अनुपसिंह चौहान के घर पर किराए से रह रही युवती ने बताया कि जब शुक्रवार को सुबह उठे तो सामने के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था और अंदर से बंद कर दिए थे जिसकी सुचना मकान मालिक को दी गई। 04 भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन २३ अप्रैल को सिंधु भवन में सुबह १० बजे अतिथियों के हाथों ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया गया। अधिवेशन तीन सत्रों में संचालित किया गया। जिसमें देश भर के विभिन्न प्रदेशों की आशा बहनों ने बड़ी सं या में शिरकत की है। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ एवं आशा कर्मचारी संघ की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी शामिल हुये है। जिनके द्वारा महा अधिवेशन में आशाओं के प्रांतीय व राष्ट्रीय मुद्दों एवं मांगों को लेकर चर्चा की गई। २४ अप्रैल को सत्र समापन के बाद शाम ४ बजे नगर में सिंधु भवन से भव्य रैली निकाली जावेगी जो नगर का भ्रमण कर वापस सिंधु भवन में पहुंच अधिवेशन का समापन किया जाएगा। 05 राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित पांचवी व कक्षा ८ वीं की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य उत्कृष्ट स्कूल संकुल केन्द्र में किया जा रहा है। जिसमें ५ वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शनिवार को संपन्न हो गया है और कक्षा ८ वीं का गणित व हिन्दी विषय की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य हो गया है अन्य विषयों का मूल्यांकन कार्य जारी है जो दो दिन में पूर्ण हो जाएगा। इस संबंध में उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य एल.सी मानवटकर ने बताया कि कक्षा ५ वीं की ५७२६ उत्तर पुस्तिका व ८ वीं की ९१९० उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिये प्राप्त हुई है। 06 मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा शुक्रवार २२/४/२२ को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के अधिकारी-कर्मचारी,जनपद सदस्य और  कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी से उपस्थितों को अवगत कराया। श्री जायसवाल द्वारा सभी विभागों के प्रमुखों को सख्त लहजे में कहा गया कि जनता या हितग्राहियों को ज्यादा परेशान न किया जाए। यदि किसी का व्याहारिक पक्ष मजबूत है तो वहां थोड़ा बहुत नियमों को भी शिथिल किया जाना चाहिए। केवल नियम में नही बैठता इस कारण से किसी को योजना से वंचित नही किया जाना चाहिए। खैरलांजी में मिनी स्टेडियम और रेस्ट हाउस के लिए का कार्य सीघ्र प्रारंभ हो जाए इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। इसके लिए तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है। जैसे ही स्थान का चयन हो जाएगा दोनों निर्माण कार्य सीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे। समीक्षा बैठक के बाद विधायक जनसंपर्क कार्यालय में जनता दरबार का भी आयोजन किया गया। जहां पर भी उपस्थित जनता द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं को आवेदन और मौखिक रूप से अवगत कराया गया। 07 सरकार एक ओर टुरिज्म को बढावा देने की बात कह रही है तो वही दुसरी ओर टुरिज्म व्यवसाय से जुडे लोगो की रोजी रोटी छीनने का प्रयास कर रही हैं। सब जानते है की बिना विद्युत पावर के इस व्यवसाय को कर पाना असंभव सा है। मुक्की क्षेत्र में विद्युत कटौती १० से १४ घंटे तक किया जाना रिसोर्ट संचालको के लिये बडा आर्थिक नुकसान उठाना पढ रहा। इस दौरान अगर उनके यहां टुरिस्ट आते है तो उन्हे गर्मी के दिनो दी जाने वाली सुविधा रिसोट संचालक नही दे पा रहे, जिसके कारण उनका व्यवसाय चैपट या बंद होने के कगार पर पहुच सा गया है।


खबरें और भी हैं