क्षेत्रीय
22-Dec-2020

1. बालाघाट जिले में वार्ड परिक्रमा के चलते ईएमएस टीवी की टीम वार्ड नंबर 12 पहुंची, इस वार्ड की जनसंख्या तीन हजार के करीब है और मतदाता सत्रह सौ हैं। यहां आज भी वार्डवासी परेशानियों का सामना कर रहे है। इस वार्ड में रानी अवंती बाई चौक से बूढ़ी रेलवे फाटक नाला आज तक नहीं बन पाया है। इससे वार्ड वासियों में नेताओं के खिलाफ भारी नाराजगी है। वार्ड मे अब चुनाव को देखते हुये टिकट के दावेदार भी सक्रिय हो गये हैं और सभी क्षेत्र की समस्या को हल करने का दावा कर रहे हैं। इस बीच पानी निकासी की समस्या बनने से लोग वासी परेशान हैं।कुल मिलाकर जैसे-जैसे नगरीय निकाय का चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे वार्ड के लोग अपनी समस्याओं को लेकर मुखर हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि चुनाव में नेताओं से पुराना हिसाब किताब पूछने को तैयार हैं। बाईट- १, नागरिक बाईट- ३ सरिता सोनेकर पार्षद बाईट- ४ संध्या धुवारे, दावेदार 2 सोमवार दोपहर को लालबर्रा पहुंचे बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद ढालसिंह बिसेन ने जनपद सीईओ गौरीशंकर डेहरिया, खंड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उईके, एसडीओ वाय कौशिक, एपीओ मुकेश खांडेकर सहित अन्य जनपद के अधिकारी व कर्मचारियों के बीच बैठकर क्षेत्रीय मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। 3. नक्सली समस्या से प्रभावित बालाघाट पुलिस के लिए साल 2020 सफलता से भरा माना जा रहा है। आपको बता दें कि पूरे साल में लगभग 4 बार पुलिस और नक्सलियो के बीच भिंडत हुई जिसमेे पुलिस के जवानो ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में नक्सलियो पर लगाम लगाने का काम किया। इसमें जहां 3 नक्सलियो को ढेर किया गया वही 1 को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली । इससे माना जा सकता है कि आने वाले साल में भी पुलिस की कड़ी चौकसी और सक्रियता के चलते बालाघाट जिले में नक्सलियो पर नकेल कसने का क्रम जारी रहेंगा। गौरतलब है कि पुलिस ने साल 2020 में दक्षिण बैहर के मलाजखंड और किरनापुर क्षेत्र में नक्सलियो के साथ मुठभेड़ में नक्सलियो को करारा जवाब दिया। 4 भाजपा लामटा मंडल के शिशुमंदिर परिसर मे चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का संमापन किया गया। प्रथम सत्र मे बालाघाट -सिवनी लोकसभा क्षेत्र से सांसद ढालसिंह बिसेनआत्मनिर्भर्ता के साथ राष्टिय सुरक्षा विष्य में अपना वक्तव्य दिया दिन के तिसरे सत्र मे वक्ता रहे सत्यनारायण अग्रवाल ने हमारी कार्य पध्दती एवं संघ संरचना मे हमारी भुमिका विषय पर अपना व्याखान दिया चौथे सत्र मे वक्ता रहे पुर्व मंत्री और विधायक गौरी शंकर बिसेन ने पिछले छहः सालो मे हुऐ अंत्योदय प्रयत्न विषय पर अपना उद्बोधन दिया । 5 बालाघाट शहर मे विकास कराने की बात को लेकर 5 सालों तक राजनीतिक हवा का झोंका झंझोरते हुए नजर आते है। लेकिन इस पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो विकास शून्य है। क्योकि जो घोषणाएं पिछले 5 सालों में मंच से की गई, वह कोरे कागज मे समाप्त होते हुए नजर आ रही है। गौरतलब है कि बालाघाट शहर के लिये जरुरी 4 मुद्दो की आज हवा निकली दिखती है। बालाघाट नगर के लिये स्वीमिंगपुल ,स्ट्रोटर्फ मैदान, बॉयपास रोड या रिंग रोड सहित चार स्थानों में रेल्वे ब्रिज का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा है। पर लगता है सारे जनप्रतिनिधियों ने इन विषयों से अपने आपको तटस्थ कर लिया है और अब तो जनता भी भूलने लगी। 6 बालाघाट किसान संघ तहसील बिरसा ने धान खरीदी में हो रही देरी व किसानों को धान विक्रय के लिये एसएमएस नहीं आने पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जहां मुख्मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने बताया कि किसानों को सोसायटी में धान विक्रय के लिये मैसेज नहीं आने से किसान अपनी उपज को बेचने के लिये परेशान हो रहा है। जिससे आज तक 80 प्रतिशत किसानों की धान की बिक्री नहीं होने से किसान आर्थिक रूप से परेशान है। 7 बालाघाट के वार्ड 14 बूढ़ी के मेहरा तालाब के पास करीब 10 साल से झोपड़ी बनाकर रह रहे 16 परिवारों को 24 दिसंबर तक अवैध अतिक्रमण हटाने नगरपालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमण हटाने के नोटिस मिलने पर 22 दिसंबर को यहां के रहवासियों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंच नपा सीएमओ से अतिक्रमण तोडने के पूर्व मकान बनाने के लिये दूसरे जगह जमीन देने की मांग की है। 8. तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बोनकट्टा निवासी 24 वर्षीय युवक संजय की नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गयी गौरतलब है कि 15 दिन पहले मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय युवक संजय देरकर को नकडोंगरी निवासी उमेश पिता किरालीलाल एवं रोहित मुर्खे की मोटरसाइकिल से टक्कर लगी थी जिसके बाद वो गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे उसके परिजनों ने भंडारा चिकित्सालय भर्ती किया गया था जहाँ उसकी हालत खराब होने के कारण नागपुर रेफर किया गया संजय के सिर पर काफी चोट की वजह से सिर का ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गयी। 9. जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी जहा सरपंच सचिव उपसरपंच एवं ठेकेदार भ्रष्टाचार की सारी हदे पारकर चुके है । आये दिन पोंड़ी पंचायत की खबरे लगती रहती है मगर इन भ्रटाचारियो पर शिकंजा क्यों नहीं कसा जाता,पोंड़ी पंचायत के उपसरपंच हेमंत बिसेन जिसे पोंड़ी ग्राम में गुंडा के नाम से जानते है जिसने पंचायत से स्वीकृत सीसी सड़क को अपने निजी पोल्ट्री फार्म में जाने के लिया निर्माण कार्य कराया है जबकि वहां पर आबादी ही नहीं है दो बैगाओं की झोपड़ी है जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान दूसरी जगह बन चूका है जो जल्दी ही अपने आवास में चले जायेगे । ग्रामीणों ने बताया की 100मीटर की यह सीसी सड़क जहां जरूरत है वहां न बनाकर उपसरपंच अपने पोल्ट्री फॉर्म में जाने के लिए बनवा रहा है ग्रामीणों ने बताया की यहाँ निर्माण कार्य का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है 10 अवैध मदिरा विनिर्माण , परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर सूचना पर आज छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम कोसमटोला 2 प्रकरण पँजीबद्ध किया ।इसके बाद ग्राम खैरगोदी के जँगलो मे अलग अलग स्थानो से 30 बोरियों एँव 42 प्लास्टिक के ड्रमो भरा हुआ लगभग 9200 किलो महुआ लाहन जप्त किया ।


खबरें और भी हैं