क्षेत्रीय
गौशाला निर्माण में और शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के लिए सीहोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चरनाल के सचिव अशोक मीना, ग्राम पंचायत उलझावन के सचिव महेश मेवाड़ा और बुधनी जनपद के नयागांव ग्राम पंचायत के सचिव ओमप्रकाश मालवीय को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीनो पंचायत सचिवों द्वारा गौ-शाला निर्माण में लापरवाही बरतने, नियमित रूप से ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित न होने, शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर उपलब्ध न कराने निर्माण कार्यों में शासकीय राशि का दुरूपयोग किये जाने के लिए निलंबित किया गया है।