क्षेत्रीय
19-Feb-2021

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल से EMSTV की खास चर्चा बालाघाट में एमपी सरकार के पंचायत-ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल ने कहा है कि अभी हाल में पंजाब में हुये नगर निगम के चुनाव का एमपी मेें होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में किसी तरह का असर नही होगा और इसमें भाजपा के लिये चिंता की कोई बात नही है। वे यहां ईएमएस टीवी से खास बात कर रहे थे। वीओ-१ इन दिनों देश में किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है, और पंजाब में हुये लोकल चुनाव के बाद भाजपा के गलियारों में चिंता बढ़ गई है, इस बीच बालाघाट प्रवास पर आये मंत्री पटेल ने महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी। ओपनिंग पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल बाईट- रामखिलावन पटेल, पंचायत ग्रामीण मंत्री वीओ- मंत्री पटेल ने सीधी में हुये सडक़ हादसे पर दुख जाहिर करते हुये बताया कि उन तमाम कारणों को दूर किया जा रहा है जिसके बाद ऐसी दुखद हादसों को रोकने में मदद मिल सके। बाईट- रामखिलावन पटेल, मंत्री क्लोसिंग पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल


खबरें और भी हैं