क्षेत्रीय
29-Nov-2020

सरकार गांवो के विकास कार्यो के लिए लाखो रूपए का बजट जिला पंचायत में आबंटित करवाती है जहां से फिर जनपद पंचातय से लेकर ग्राम पंचायत में स्वीकृत होकर पहुचता है। लेकिन बड़े ही दुख की बात है कि उक्त लाखो रूपए का बजट जो गरीबो के विकास जैसे पीएम आवास , शौचालय, सडक़ नाली के लिए आने वाला बजट को ही ग्राम के ही जनप्रतिनिधि से लेकर सचिव तक मिली भगत कर लाखो रूपए के बजट को इतीश्री कर लिया जाता है। इसी तरह का एक एैसा ही मामला खैरलांजी जनपद के अंतर्गत ग्राम फूलचुर का सामने आया है। वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के लिए आज 29 नवंबर को कलेक्‍टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में जिले के राईस मिलर्स की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिला विपणन अधिकारी देवेन्द्र यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी एस एस चौधरी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक आलोक दुबे एवं राईस मिलर्स उपस्थित थे। विगत वर्षो से बालाघाट जिले में धान हो या फिर चावल की कालाबाजारी जोरो से चल रही है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसी तारतम्य में विगत माह बालाघाट शहर मे हुए चावल घोटाले की जांच अभी ठंडी भी नही हुई कि दीपावली से शुरू धान की कालाबाजारी के चलते शहर के ग्राम मानेगांव में हितेश अग्रवाल गायत्री राईस मिल से प्रशासन ने शनिवार को यूपी से धान से लदा हुआ ट्रक को जप्त कर लिया। जबकि यह मामले मेें प्रशासन पर उंगली उठाते हुए और मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद कंकर मूंजारे ने पत्रकारवार्ता मे जानकारी दी। फेसिंग कार्य के दौरान अभद्र व्यवहार की सूरज टाइल्स की संचालिका ने शिकायत वारासिवनी थाना क्षेत्र के गर्रा का मामला कहा नौकर को भी दी धमकी बालाघाट। गर्रा में संचालित सूरज टाइल्स की संचालिका ने फेसिंग कार्य के दौरान दो लोगों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वारासिवनी थाना पुलिस से की है। यहां उन्होंने जल्द ही अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साल भर के लंबित अपराधों का निपटारा दिसम्बर माह तक करना होता है। इसे लेकर सभी थाना प्रभारी दिन रात अपराधों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में लगे हुए हैं। इसमें कई ऐसे गंभीर अपराध हैं जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उनपर इनाम भी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी बताया कि थाना व डिवीजन स्तर पर फरार ईनामी आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए टीमे बनाई गई है। जो यह टीमे जिले के गंभीर२०-२५ मामलो मे फरार चल रहे आरोपी या ईनामी आरोपियो की गिरफ्तारी की जाएगी। गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी एवं साध संगत द्वारा ३० नवंबर को गुरूनानक देवजी का ५५१ वां प्रकाश पर्व पूरी श्रद्वा, आस्था और विश्वास के साथ मनाया जायेगा। इसी तारतम्य में २८ नवंबर से गुरूद्धारा में विभिन्न किर्तन व संगीत व पाठ का आयोजन किया गया और आज ३० नवबंर को गुरू गोविंद साहेब की जयंती पर प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा महेश्वरी ने आजीविका मिशन द्वारा विकासखण्ड बालाघाट में संचालित रूरल मार्ट का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। विकासखंड बालाघाट के मनोबल महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन सीएलएफ द्वारा संचालित आजीविका रूरल मार्ट का भ्रमण किया गया। भ्रमण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती बेनेश्वरी पिछोड़े से आजीविका रूरल मार्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । जिसमें उन्होंने आजीविका उत्पाद एवं अन्य उत्पाद संबंधित जानकारी प्रदान की। जिले के 8 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 4 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 28 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2603 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2414 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 163 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं