1 शहर में दक्षिण भारतीय फिल्म द मिसिंग बीन की शूटिंग के दौरान नौ मार्च मंगलवार रात को बवाल मच गया। दरअसल फिल्म एक सीन के लिए यूनिट ने ग्वारीघाट के सिद्धघाट छोर पर ट्रैक्टर व क्रेन उतार दिया। इससे घाट की सीढ़ी और धौलपुरी पत्थरों से बना फर्श टूट गया। पहले इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। फिर मौके पर पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता प्रभात साहू पहुंच गए। नगर निगम ने फिल्म यूनिट के खिलाफ ग्वारीघाट थाने में शिकायत भी दे दी। बाद में यूनिट ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। फिल्म यूनिट शूटिंग करने मंगलवार की रात को ग्वारीघाट पहुंची थी। यहां क्रेेन और ट्रैक्टर सीधे घाट पर उतार दिया गया। इसकी वजह से सीढिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई और फर्श के लिए बिछाए गए धौलपुरी पत्थर टूट गए। इसी पर हंगामा मच गया। 2 अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष केरल के वायनाड से वर्तमान सांसद राहुल गांधी अपने बयानों पर चारों तरफ से घिरते हुए नजर आ रहे है। 2 दिन पूर्व विद्या भारती द्वारा संचालित देश के सभी विद्यालयों की तुलना पाकिस्तान में संचालित मदरसों से करने पर आज विकल खटीक अभिषेक सराफ मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी का शहर में रात्रि में पुतला दहन किया गया। विकल खटीक, अभिषेक सराफ के सदस्यों की मांग है कि जिस प्रकार से राहुल गांधी ने मूर्खतापूर्ण बयान दिया है उससे पूरा देश का आक्रोशित हैं वहीं राहुल गांधी अपना बयान वापस लें और देश से माफी मांगे जिसको लेकर आज शहर में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया वहीं अगर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान से माफी नहीं मांगी तो हम पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे। शिक्षा नीति को अमल में लाने जुटेंगे बोर्ड ऑफ स्टडी के चेयरमैन 3. नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में मंथन शुरू हो गया है लेकिन सबसे पहले रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय इस पर बोर्ड आफ स्टडीज के सदस्यों की बैठक करने जा रहा है। सभी बोर्ड ऑफ स्टडी के चेयरमेन इस विचार मंथन में सहभागिता करेंगे। प्रशासन द्वारा नई शिक्षा नीति को लेकर छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पाठ्यक्रम का प्रारूप कैसा तैयार किया जाए, छात्रों के चरित्र का निर्माण, भारतीय इतिहास परंपरा जैसे बिंदुओं पर चर्चा इस दौरान की जाएगी। 4. जबलपुर के खमरिया क्षेत्र की एक नाबालिग के अपहरण के मामले में अब कांग्रेस ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी नेता सम्मति सैनी के साथ आए पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मामले में खमरिया थाना पुलिस ने जरूरी कदम नही उठाए है।हालांकि उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने मामले में टीम का गठन कर जांच करवाने का भरोसा दिलाया है।उन्होंने चेतावनी दी है कि समय रहते अगर पुलिस ने कार्यवाही नही की तो क्षेत्र में अशांति का वातावरण बन सकता है। बाइट,सम्मति सैनी,कांग्रेस नेता 5. गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश शासन के द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे गरीब और बेसहारा परिवारों को राहत मिल सके लेकिन अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही की वजह से इन शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है..ऐसा ही एक उदाहरण जबलपुर जिले में देखने को मिली.. जबलपुर के अशफाक उल्ला वार्ड में रहने वाली शबाना बानो के पति का देहावसान साल 2019 में हो गया था, इसके बाद उन्होंने प्रदेश शासन की संबल योजना में अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवेदन जमा किया था.... प्रदेश शासन ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया था. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें अनुग्रह सहायता राशि नहीं मिल सकी है इस दौरान उन्होंने सहायता राशि पाने के लिए तीन बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई किए बिना ही इस शिकायत को निराकृत कर दिया और इस पर कोई कार्यवाही नहीं की.... 6 मप्र में बिजली की दरों के खिलाफ विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई हुई। कोरोना की वजह से जनसुनवाई आनलाइन हुई। जिसमें आपत्तिकर्ताओं ने वर्चुअल ही अपने तर्क और दस्तावेजों को पेश किया। महाकोशल उद्योग संघ ने कहा कि बिजली चोरी के आंकड़ों को परेषण हानि और वितरण हानि में जोड़कर नुकसान का आकलन किया जाता है। इस वजह से ईमानदार उपभोक्ताओं से बिजली के दाम बढ़ाकर राशि को वसूला जाता है। संघ ने आयोग से चोरी के आकलन अलग करके ब्योरा पेश करने की मांग की। इसके अलावा कई अन्य संगठन के प्रतिनिधियों ने भी आनलाइन जनसुनवाई में हिस्सा लिया। अद्भुत संयोग लेकर आ रही महाशिवरात्रि,बौद्धिक कार्यों के लिए शुभ 7. इस बार शिवरात्रि में शिव योग का संयोग प्राप्त हो रहा है। इसके पहले वर्ष 2019 में यह संयोग प्राप्त हुआ था। यह सफलतादायक योग होता है। शिव का अर्थ वेद होता है। इस संयोग पर बौद्धिक कार्यों के लिए शुभ बताया गया है। कहा भी गया है कि वेद- शिव- शिवो वेद अर्थात वेद शिव हैं और शिव वेद हैं अर्थात शिव वेदस्वरूप हैं। यह योग वेदाध्ययन,आध्यात्मिक चिंतन आदि प्रारंभ करने के लिए उत्कृष्ट होता है। जितने भी बौद्धिक कार्य हैं,वे सभी शिव योग में उत्तम माने गए हैं,परोपकार,दयालुता एवं लोक कल्याण के कार्य इस योग में अत्यंत सफलता दायक माने गए हैं। शिवरात्रि का अर्थ है वह रात्रि जिसका शिवतत्व के साथ घनिष्ट संबंध है। भगवान शिव की अतिप्रिय रात्रि को शिवरात्रि कहा जाता है। इस व्रत में रात्रिभर जागरण एवं रूद्राभिषेक का विधान है। शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है। रादुविवि में अब अनाधिकृत व्यक्तियों को घुसने नहीं दिया जाएगा 8. अनाधिकृत लोगों को विवि परिसर में आने-जाने पर विवि ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में विवि कुलपति द्वारा एक आदेश जारी किया गया। जिसमें विवि के कर्मचारी यदि नशे की अवस्था में काम करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विवि प्रबंधन सख्त कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों विवि का एक कर्मचारी नशा करके कुलपति कक्ष पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि सिविल लाइन थाने से पुलिस बल को विवि आना पड़ा। इस मामले में मप्र राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सख्त एतराज जताया है। राज्यपाल द्वारा विगत दिवस राजभवन में विभिन्न विवि के कुलपतियों की समन्वय बैठक ली थी। इस दौरान राज्यपाल ने जबलपुर के रानीदुर्गावती विवि का जिक्र करते हुए यह कहा था कि विवि प्रशासन अनाधिकृत व्यक्तियों को कैंपस से बाहर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। उन्होंने यह भी कहा था कि विवि कैंपस को सुरक्षित बनाने की दिशा से संबंधित निर्देश पहले भी दिया जा चुका है। कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 व्यक्ति डिस्चार्ज. 9. कोरोना से स्वस्थ होने पर नौ मार्च को 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 940 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 30 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 25 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 443 हो गई है और रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चैबीस घण्टे के दौरान मिले 30 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 854 हो गई है । पिछले चैबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 159 हो गये हैं ।