क्षेत्रीय
13-May-2021

तीन नक्सली हुए कोरोना पॉजिटिव, एसपी बोले- जल्द आत्मसमर्पण करें, हम सभी का कराएंगे इलाज कोविड सेंटरो के गिरने लगे शटर , मुलना कोविड सेटर, बुढ़ी आईटी आई कोविड सेंटर में ईलाज बंद , पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र गिन रहा अंतिम सांसे ईएमएसटीवी की खबर का हुआ असर , नौ माह से नही मिला राशन, सूचना मिलते ही मंत्री कावरे ने पहुचाया राशन 1 कोरोना वायरस संक्रमण इन दिनों इतनी तेजी से फैल रहा है, इससे बचने की हर संभव कोशिश भी कम साबित हो रही है. कोरोना वायरस का संक्रमण अब घने जंगल और वादियों के छिपे बैठे नक्सलियों भी कोरोना पॉजिटिव हो गए.ऐसे में नक्सल प्रभावित ग्रामो में बसने वाले ग्रामीणो में भी नक्सलियों के जरियो संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। दरअसल, बालाघाट पुलिस को उनके विश्वसनीय सुत्रो से जानकारी मिली है कि बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में सक्रिय विस्तार दलम 2 और विस्तार दलम 3 के करीब 3 नक्सली सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है।एसपी ने कहा नक्सली आत्मसमर्पण कर दें, वो भरोसा दिलाते हैं कि उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा. इतना ही नहीं ठीक होने पर उन्हें शासन की सभी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. ऐसी बीमारी से तड़प कर मरने से अच्छा है आत्मसमर्पण कर देना 2 जैसा ईएमएसटीवी ने खबर दिखाई थी कि कोविड सेंटरो को धीरे धीरे बंद किया जा रहा है। उसी के मुताबिक अभी तक दो सेंटरो में मरीजो को भर्ती किए जाने का काम बंद है। जबकि एक पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र मे बनाया गया हेल्थ केयर सेंटर जहां पर सिर्फ मरीजो का ईलाज नही होता है वह भी बंद होने की कगार पर है। कोविड सेंटर बंद होने के जो कारण बताए जा रहे है उसमें मेडिकल स्टाफ की कमी और कोरोना मरीजो की संख्या में गिरावट का मुख्य कारण है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडे ने बताया कि बुढ़ी और मुलना कोविड सेंटर में कम संख्या में मरीज रह गए थे। यहां तक की इन सेंटर में एक या दो मरीज भर्ती थे। उनके ईलाज के लिए पूरा स्टाफ का उपयोग किया जा रहा था। जो एक संकटकाल मेें असुविधाजनक प्रतित होती इसको ध्यान मे रखकर जब गोंगलई मे २०० बिस्तरो का कोविड सेंटर खुल गया तो सबसे पहले मुलना कोविड सेंटर में भर्ती इक्के दुक्के मरीजो को गोंगलई मे शिप्ट किया गया इसी तरह बुढ़ी आईटीआई के समीप कोविड सेंटर मे कम संख्या मे बचे कोविड मरीजो को भी वहां भेज दिया गया है। 3 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शैला में विगत 9 माह से आदिवासियो को राशन नही मिलने व राशन दुकान मे ताला लगा होने की खबर ईएमएसटीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मंत्री रामकिशोर कावरे ग्राम शैला पहुचकर राशन से वंचित आदिवासी लोगो को राशन वितरण किया। गौरतलब है कि पिछले 9माह से जनपद पंचायत परसवाड़ा के ग्राम पंचायत शैला में आदिवासी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगाया गया लॉकडाउन में गरीबी से जीवन यापन करने में मजबूर है जहां वे दलिया की पेज कंदमूल जंगली फल फूल खाकर जीवन यापन कर रहे है है व उन्हें विगत नौ महीने से राशन कार्ड में बैगा आदिवासी लोगो को राशन वितरण नही किया गया है। 4 पिछले तीन चार दिनों से स्वास्थ्य बुलेटिन में कोरोना पाजीटिव मरीजो की संख्या ज्यादा आ रही है। एंव ठिक होने वाले मरीजो की संख्या कम हो गई थी। जिसकी जांच पड़ताल करने पर जो बात सामने आई उसमें इन दिनों बालाघाट के गांव गांव और कस्बो में वेक्सीनेशन से पहले रेपिड एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है। जिसमें पाजीटिव आने वाले मरीजो को कोविड का टीका नही लगाया जा रहा है। इसी वजह से आंकड़ो में वृद्धि देखी जा रही है। जबसे बालाघाट जिले में ४५ से ऊपर आयु वालो को वेक्सीन लगाया जा रहा है। यह एक आम शिकायत सामने आ रही थी। कि वेक्सीन लगवाने से लोग पाजीटिव हो रहे है। उनको बुखार आ रहा है और तबीयत बिगड़ रही है। 5 मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आज जिला चिकित्सालय बालाघाट में स्थापित की गई सिटी स्कैन मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय बालाघाट में सिटी स्कैन की सुविधा प्रारंभ होने से शासकीय अस्पतालों के मरीजों को अब प्रायवेट अस्पतालों में सीटी स्केन के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सीटी स्केन के लिए मरीजों से निर्धारित शुल्क ही लिया जायेगा। इस दौरान बताया गया कि इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। सिविल सर्जन डॉ अजय जैन ने बताया कि सिटी स्केन का मरीज को निर्धारित शुल्क देना होगा, जो बाजार दर से बहुत कम होगा। जिला चिकित्सालय में भर्ती बीपीएल, आयुष्मान और दीनदयाल कार्ड धारक मरीज का सीटी स्कैन निरूशुल्क किया जायेगा। एपीएल अर्थात गरीबी रेखा से ऊपर के मरीज को सीटी स्कैन के लिए ९३३ रुपये का शुल्क देना होगा। प्रायवेट अस्पताल के मरीज को सीटी स्कैन के लिए २५०० रुपये का शुल्क देना होगा। सीटी स्कैन की दो फिल्म लेने पर २०० रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 6 आर्ट आँफ लिविंग संस्था बालाघाट द्वारा आज परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर का 65 अवतरण दिवस स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा-साधना के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाया गया..समें सुबह आँनलाईन सामूहिक योग-ध्यान व सुदर्शन क्रिया की गई जिसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय सिन्धु भवन के समक्ष ब्लड बैंक वैन में 21 लोगों ने रक्तदान किया 7 जनपद पंचायत लालबर्रा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी में बुधवार से आयुष्मान कार्डो का वितरण कार्य प्रारंभ किया गया है। बुधवार को शासन की गार्डडलाईन का पालन करते हुए ग्राम पंचायत पांढरवानी के युवा सरपंचध्ग्राम प्रधान अनीस खान के द्वारा पंचायत भवन से आयुष्मान कार्ड वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया और उक्त कार्ड के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।


खबरें और भी हैं