1 25 मई को होगी आरक्षण कार्यवाही 2 डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज 3 लोधी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में घर वापसी आगामी 25 मई २०२२ को सुबह 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में जिले की सभी ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच, जिला पंचायत , जनपद पंचायतों के सदस्यों और जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी और इन सभी वर्गों में महिलाओं हेतु आरक्षण किया जाना है।जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम और मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम के तहत इस आशय की सूचना २० मई को जारी की है। लांजी किरनापुर के आस-पास क्षेत्र में रकम दोगुनी करने के अवैध कारोबार में गिरफतार सोमेन्द्र कंकरायने की रिहाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को आबेडकर चौक में नियम विरूद्ध जमाव कर रास्ता रोककर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा बलवा करने के आरोप में डेढ़ दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिक कंचनलाल बिसेन थाना यातायात की शिकायत पर पुलिस ने सिहारी लांजी निवासी प्रदीप राहंगडाले, राहुल बनसुरे किन्हीं किरनापुर, अभिषेक जामड़े सुंदरटोला, हरीश बुडहासा, रूपेश धनवले, चंद्र बिसेने, ऋषभ धनवले, मोहित करसायले सभी निवासी बिंझलगांव, गुलशन नाकतोड़े, रूपेन्द्र भटेरे निवासी पिपलगांव, पवन कबीरे चुरली, अजय कबीरे आवा, सुमित दशमेर नंबरटोला किन्ही, धनराज चंगेरा किन्ही, प्रमोद भटेरे बोलेगांव और अन्य के खिलाफ धारा 341 , 353 , 147 , 148 , 149 , 152 आईपीसी के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर बालाघाट जिले के वारासिवनी विधानसभा की खैंरलॉजी के जनपद सदस्य लोधी रामकुमार नगपुरे ने अपने साथियों के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरीश सिंह लोधी के नेतृत्व में पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस की पुनः सदस्यता ग्रहण की है। लोधी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये हैं। कमल नाथ ने पार्टी का गमछा पहनाकर और पार्टी सदस्यता फार्म भरवाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी। लोधी और साथियों द्वारा पार्टी में घर वापसी पर कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारों और संस्कृति की पार्टी है। आप लोगों ने संस्कृति की रक्षा के साथ साथ आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम बढ़ाया है ओबीसी महासभा बालाघाट द्वारा पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग को आबादी के अनुसार आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर शनिवार को आबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर मुयमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों से छीना झपटी कर पुतला जलाने से पहले अपने कब्जे में ले लिया गया। जिससे आंदोलनकारी सीएम का पुतला जलाने में सफल नहीं हो पाये। तत्पश्चात ओबीसी महासंघ ने रैली निकालकर वापस आबेडकर चौक पहुंच राज्यपाल के नाम धरना स्थल पर नायब तहसीलदार नागोसे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुयमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। डबल रकम करने के मामले में पुलिस कार्यवाही सही -संजय उइके डबल रकम करने के मामले मेें बोलेगांव निवासी सोमेन्द्र कंकरायने और हेमराज आमाडारे सहित ११ लोगो के घरो पर दबिश देकर १० करोड़ रूपए जप्त कर पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियो को जेल भेज दिया। इस मामले मेें बैहर विधायक संंजय उइके ने बताया कि लांजी बोलेगांव में विगत वर्षो से यह कारोबार चल रहा था जिस पर अभी तक प्रशासन की नजर नही गई थी जबकि इस कारोबार में जिन लोगो के द्वारा राशि लगाई जा रही थी वह एक प्रकार से अवैधानिक है। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के नियमो को अनदेखा किया गया था और एक प्रकार से राशि को डबल करने का खेल खेला जा रहा था। जिसका भांंडाफोड़ पुलिस ने कर दिखाया। जो पुलिस ने कार्यवाही की वह सही है। बोलेरा की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त शहर मुख्यालय स्थित कालीपुतली चौक में शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे कार रिवर्स करते समय विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार के पीछे का कांच टूट गया। लेकिन दोनों ही वाहन में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन चालकों के बीच कहासुनी होने लगी और लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे कालीपुतली चौक में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस ने पहुंच वाहन चालकों को समझाईश देकर मामला शांत कराया।