क्षेत्रीय
30-Apr-2021

सारंगपुर के पास किलोद जिला शाजापुर के निवासी अशोक पाटीदार की मृत्यु होने पर कोरोना के डर के कारण परिवार व गांव का कोई भी अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में नही आये तो पास के ग्राम काछी खेड़ी के पूर्व सरपंच रज्जाक मेव ने अपने दोस्तों के साथ पूरी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया ।


खबरें और भी हैं