नामांकन भरने के अंतिम दिन फार्म जमा करने रही भीड़ रूंठे दावेदारों ने जमा किये निर्दलीय फार्म प्रतिभा के बल से आदित्य का हुआ नवोदय में चयन नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन शनिवार को नामांकन केन्द्रों में प्रत्याशियों व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समर्थकों की भीड़ रही। आज कांग्रेस भाजपा समेत अन्य राजनैतिक दल व निर्दलीय उमीद्वारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नामांकन के अंतिम दिन 79 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया और अब तक बालाघाट नपा के ३३ वार्डो के लिए 203 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। नामांकन फार्म वापस लेने की तिथि २२ जून निर्धारित की गई है और उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएंगा। भाजपा प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी होने के बाद पार्टी के प्रमुख दावेदारों में बगावत दिखने लगी है। पार्टी ने करीब आधा दर्जन से अधिक रनिंग पार्षदों की टिकट काटकर नये चेहरों पर दांव लगाया है। जिसमें वार्ड नंबर 6 से सोनू मनोज अहिरकर वार्ड नंबर 13 से सिद्धार्थ शेण्डे वार्ड नंबर 15 से रेखा ठाकुर वार्ड नंबर 18 से मंजू राजेन्द्र चौधरी वार्ड नंबर २२ से संतोष जायसवाल वार्ड 27 से लता सुनील खोटेले वार्ड 28 से वीणा कनौजिया वार्ड 32 से अलका महेन्द्र रामटेककर शामिल है। जिनमें संतोष जायसवाल के अलावा सभी ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है। वहीं वार्ड नंबर 19 से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश रंगलानी वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद रामलाल बिसेन की पत्नि सारिका बिसेन व वार्ड नंबर 33 से भाजपा पूर्व पार्षद पप्पू बिहारी चौधरी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया है। सभी रूंठे हुये उम्मी दवारों को नामांकन वापस लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मनाने का कार्य किया जा रहा है कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ऐसा ही कर दिखाया ग्राम उकवा के वीणा सागर शाला में अध्ययनरत छात्र आदित्य मडावी ने आदित्य ने नवोदय का परीक्षा देकर मात्र दो रिक्त सीटों में से 1 सीट अपनी प्रतिभा के बल पर प्राप्त किया है जिला बालाघाट के जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु मात्र दो रिक्त सीट थी आदित्य मडावी ने माध्यमिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र के वीणा सागर शाला से प्राप्त किया है नवोदय द्वारा आयोजित परीक्षा में लगभग 5000 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें आदित्य ने बाजी मारी आदित्य के नवोदय की पढ़ाई हेतु मार्गदर्शक सचिन पदमे रहे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस विधानसभा के कर्मचारी के क्षेत्र में चुनाव है वहां के कर्मचारियों की ड्यूटी उस दिनांक को नहीं लगाई जाएगी ऐसा निर्देश है उसके बावजूद भी किरनापुर लांजी विधानसभा में पंचायत का निर्वाचन होना है और किरनापुर के हजारों कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन में लगाई गई है इससे कर्मचारी अपने मतदान से वंचित होंगे । इस संबंध में राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव देवेंद्र तिवारी पुरानी पेंशन बहाली संघ के अध्यक्ष प्रमोद नागवंशी शिक्षक संघ के तहसील उपाध्यक्ष मुकीम कुरैशी के नेतृत्व में एसडीएम किरनापुर निकिता मंडलोई को ज्ञापन सौंपा गया । जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत करियादंड के सचिव पारेंद्र बिसेन ने करियादंड से पहुंच मार्ग मोहगांव लंबाई ४ किलोमीटर कच्चा रास्ता है । बारिश के दिनों में ग्रामीणों के लिए यह कच्चा रास्ता बड़ी मुश्किल भरा होता है। बच्चे बूढ़े साइकिल ,मोटरसाइकिल सवार इस मार्ग से गुजरते हैं। इस सड़क पर सचिव पारेंद्र बिसेन द्वारा स्वयं का लाभ कमाने के लिए मिट्टी पत्थर स्वयं के ट्रैक्टर से डलवा दिया है। चुनाव के इस दौर में यह काम सचिव द्वारा किया जा रहा जिससे ग्रामीणों में रोष है कहा जा रहा है कि स्वयं का लाभ कमाने के लिए सचिव द्वारा यह किया जा रहा है जिससे हम मार्ग अत्यंत खराब हो चुका है वारासिवनी कटंगी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सरण्डी एटीपी मिनरल्स पावर प्लांट के सामने तिरोड़ी से आ रही शेवरलेट की कार मोड में एक बिजली के पोल से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जानकारी अनुसार कार में सवार 4 लोगों को गंभीर चोटें आई जिसके बाद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को शासकीय चिकित्सालय में पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है वही एक घायल की मृत्यु हो चुकी है लामता थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक्सीडेंट के मामले में करीब 6 वर्ष से फरार वारंटी को गिरतार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अरूण मर्सकोले ने बताया कि आरोपी खामी चरेगांव निवासी द्रोपसिंह सैय्याम 28 वर्ष के खिलाफ लामता थाना में दर्ज था जो करीब 6 वर्ष से फरार था जिसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि द्रोपसिंह खैरगोंदी लालबर्रा में रह रहा है जिसे शनिवार को पकड़ा गया है।