क्षेत्रीय
छतरपुर से सागर जा रही पिकअप गाड़ी में गुलगंज के पास अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, ड्राईवर ने आनन फानन गाड़ी को सड़क के अंदर खड़ा कर दिया और तत्काल गुलगंज थाना पुलिस को सूचना दी,जिसको लेकर तत्काल पुलिस ने बड़ामलहरा और बिजावर की फायर मशीन बुलाकर आग पर काबू पाया गया,ड्राईवर ने बताया कि पिकअप एमपी 09 जी एच 0206 जिसमें टावर का समान रखा था जो सागर जा रही थी,वही आग लगने से पिकअप गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है। बाल बाल बचीं ड्राइवर की जान, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई जनहानि नही हो पाई है।