टैंक पर बैठकर पाकिस्तान पर करो हमला: तोगड़िया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष पहुँचे छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा जिले में आंगनवाड़ी सहायिका की मौत संगठन ने दी श्रद्धांजलि भरतादेव की सफाई पर निकली शराब की बोतल ऐतिहासिक स्थल के हाल बेहाल छिंदवाड़ा जिले के विधायकों ने सौंपा ज्ञापन परियोजना कार्यों की स्वीकृति की मांग 41 डिग्री पहुंचा पारा इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी गर्मी से हलाकान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष और संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने आम नागरिको,परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की। इसके अलावा वे किशोर मिगलानी, नीटू मालवीय,ग्राम पंचायत पांजरा के संगठन मंत्री गौरीशंकर,जिला उपाध्यक्ष नकुल शिंदे के निवास पर पहुँचे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आरएसएस के मोहन भागवत हिंदू राष्ट्र और अखंड भारत 15 साल में बनने का दावा करते हैं। अब सत्ता में भाजपा है इसीलिए हिंदुस्तान को अखंड भारत बनाने का क्रम शुरू होना चाहिए। कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर में बसाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मुक्त करने के बाद पाकिस्तान पर भी हमला करके उसे हिंदुस्तान में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टैंक पर बैठकर पाकिस्तान जीतने निकलो मैं भी साथ रहूंगा। 40 दिनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। जेल बगीचे में बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले उनका आंदोलन चल रहा है। सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने छिंदवाड़ा जिले के सुरलाखापा ग्राम की सहायिका झिनिबाई मर्सकोले के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि उनके द्वारा जेल बगीचे में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की सूचना दी गई थी। लेकिन तब भी कोई अधिकारी ज्ञापन लेने मौके पर नहीं पहुंचे। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर शिवाजी मित्र मंडल के द्वारा भरता देव पहुंचकर वहां की साफ सफाई की गई। इस दौरान शिवाजी मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा भरता देव पार्क की उचित देखभाल करने की मांग निगम प्रशासन से की गई है। शिवाजी मित्र मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा जब भरता देव क्षेत्र में साफ सफाई की गई तो यहां पर शराब की दर्जनों बोतल पड़ी हुई थी। जबकि क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यहां पर हमेशा असामाजिक गतिविधियां चलती रहती है। जिसके कारण भरता देव पार्क ऐतिहासिक धरोहर होने के बावजूद भी उपेक्षा का शिकार हो रहा है। छिंदवाड़ा जिले के सभी विधानसभा के विधायकों ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात करते हुए जिला प्रशासन को खनिज मद, सुदूर ग्राम पहुंच मार्ग, खेत पहुंच मार्ग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परियोजना के कार्यों की स्वीकृति प्रदाय किए जाने की मांग की। विधायकों का आरोप था कि हमेशा ही प्रशासन द्वारा इस बात का उल्लेख किया जाता है कि जिले के प्रभारी मंत्री का जब तक अनुमोदन नहीं होगा तब तक परियोजना कार्यों की स्वीकृति नहीं होगी। इसे लेकर विधायकों ने स्वीकृति प्रदान कर आवंटन जारी किए जाने की मांग की। विधायकों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह जनहित में आंदोलन करेंगे। इस मौके पर परासिया विधायक सोहन बाल्मिक,अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ,जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, सौंसर विधायक विजय रेवानाथ चौरे, चौरई विधायक चौधरी सुजीत मेर सिंह और पांढुर्णा विधायक निलेश उइके शामिल थे। गर्मी में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है। दिन की तेज़ तपिश के अलावा रात में भी उमस बढ़ गई है। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री अधिक था। जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस था। शहर में गर्मी की तपिश से इंसान के अलावा अब पशु-पक्षी भी हलाकान हो रहे है। ऐसा ही एक नजारा आज फव्वारा चौक के पास बने डिवाइडर के पास देखने को मिला। जहां पर पालतू पशुओं के लिए रखे गए पानी के टांके में गर्मी से हलाकान एक डॉग पानी में बैठकर तेज तपिश से बचता नजर आया।