क्षेत्रीय
खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर देर शाम भोपाल पहुंचा। इस दौरान स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। नंदकुमार चौहान का अंतिम संस्कार कल बुरहानपुर में उनके गृहग्राम शाहपुर में किया जाएगा.उनकी अंत्येष्टि में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.