क्षेत्रीय
12-Jan-2021

सीहोर पहुँची भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर जहाँ उन्होंने आज उन्होंने आज पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्‍टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्‍ट्रध्‍वज का लोकार्पण किया इस मोके पर सीहोर के विधायक सीहोर सुदेश राय भी मौजूद थे वही 100 फीट ऊँचे राष्‍ट्रध्‍वज का ध्‍वजारोहण के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा झंडे की सलामी भी दी गई।अब रेलवे स्‍टेशन आने वाले यात्रियों एवं अन्‍य नागरिकों में राष्‍ट्र के प्रति सम्‍मान की भावना को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे के सभी महत्‍वपूर्ण एवं जिला मुख्‍यालय वाले स्‍टेशनों पर 100 फीट ऊँचा राष्‍ट्रध्‍वज लगाया है। इसी कड़ी में स्‍टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्‍ट्रध्‍वज का ध्‍वजारोह किया गया वही इस मौके पर लोकसभा भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लव जिहाद पर दिया बयान उहोने कहाँ ये बहुत ही निकृष्ठ मानसिकता है ये बहुत दुर्दर्नन्त कार्य है क्योंकि जो अपराधी है इस प्रकार के लोग चरित्र का हरण करते है ओर इस प्रकार के भयानक अपराधी होने इन को म्रत्यु दन्ड से कम सजा नही होना चाहिए और वही उहोने कॅरोना वेक्सीन पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर कहा कि ये ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे है ये छोटे छोटे लोग छोटी छोटी दलगत राजनीतिज्ञ दल देश विरोधी गतिविधियों लिप्त लोग इस प्रकार क्रिटिसाइज करते रहते है इससे देश भक्तो पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा


खबरें और भी हैं