क्षेत्रीय
04-Jan-2021

1 गढ़ा क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर निगम के कछपुरा संभागीय कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्ट्रीट लाइट, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और खस्ताहाल हो चुकी सड़कों को दुरूस्त करने की मांग की। गढ़ा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सचिन बाजपेयी के नेतृत्त्व में सोमवार की सुबह संभागीय कार्यालय कछपुरा का घेराव किया। कार्यकर्ता देर तक प्रदर्शन करते रहे जिसके बाद संभागीय अधिकारी दिनेश ठाकुर ने पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं। 2 प्रदेश में शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल के रविवार को हुए विस्तार का साइड इफेक्ट अब दिखने लगा है. जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र के विधायकों की अनदेखी को लेकर पूर्व मंत्री और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने सोमवार को ट्वीट कर खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि महाकौशल अब उड़ नहीं सकता. फडफड़़ा सकता है! मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा बीजेपी विधायक मंत्री है. उन्होंने आगे लिखा है कि सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा बीजेपी विधायक मंत्री है. 3 जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने एक अपराधी को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत एनएसए के तहत कार्यवाही की गयी है। छुई खदान के पास रहने वाले  मंजू चक्रवती नामक अपराधी पर कई   आपराधिक रिकार्ड होने के वजह से गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है की पकड़ा गए अपराधी पर  नरसिंहपुर जिले में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है और उस प्रकरण में वह काफी समय से फरार चल रहा है। पुलिस ने  मुखबिर की  सुचना  के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार  किया और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत गिरफ्तार किया।  मंजू नामक इस अपराधी पर जबलपुर में भी  जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक  मामले दर्ज है। 4 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र में बंद मीटरों को बदलने की तैयारी की जा रही है। जिसकी शुरूआत जबलपुर संभाग से की जाएगी। कंपनी क्षेत्र में ऐसे मीटरों की संख्या 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। केवल जबलपुर रीजन में ही सवा लाख मीटर चिन्हित किए गए हैं। बंद मीटरों से बिजली कंपनी हर माह 4 लाख रुपए की वसूली कर रही है। ऐसे उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर नहीं बल्कि औसत बिल दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बिजली सप्लाई कोड के अनुसर शहरी क्षेत्र में बंद मीटर को शिकायत मिलने के 15 दिन में बदलना अनिवार्य है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इसके लिए 1 माह की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस अवधि में अगर मीटर नहीं बदला जाता है तो उपभोक्ताओं से मीटर किराया नहीं लेना चाहिए। 5. बड़ी खेरमाई मंदिर में दर्शन करने परिवार के साथ गई थाना प्रभारी की बेटी के साथ कुछ युवकों ने छेडख़ानी कर दी। युवक और नाबालिग ग्रुप में खड़े होकर मंदिर आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों व किशोरियों को देखकर हुड़दंग मचा रहे थे और फब्तियां कस रहे थे। हनुमानताल पुलिस सूचना पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। इसके बावजूद पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के अंदर आरोपियों को ढूंढ निकाला। जानकारी के अनुसार शहर में पदस्थ एक थाना प्रभारी की बेटी परिवार के साथ बड़ी खेरमाई मंदिर की दर्शन करने गई थी। 6. 21 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का सपना पहली सुपरफास्ट ट्रेन गया-चेन्नई सेंट्रल के चलने के साथ पूरा हो गया। जबलपुर रेलवे स्टेशन से गत शाम को पहली सुपरफास्ट ट्रेन व्हाया नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होकर बल्लारशाह होते हुए चेन्नई के लिए रवाना हुई। ब्रॉडगेज लाइन शुरू होने से उत्तर भारत से दक्षिण भारत के बीच करीब 270 किलोमीटर की दूरी कम होगी और 4 से 5 घंटे के समय की बचत भी होगी। दूरियां कम होने से दक्षिण भारत अब दूर नहीं रहेगा। ब्रॉडगेज ट्रैक महाकोशल के कई जिलों को महाराष्ट्र होकर दक्षिण भारत से जोड़ेगा, जिससे विकास को नई दिशा मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रॉडगेज परियोजना के प्रारंभ होने से जबलपुर बड़े जंक्शन के रूप में उभरेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पहले इटारसी के रास्ते जबलपुर से बल्लारशाह पहुँचने में करीब 15 घंटे का समय लगता था, जिसका सफर ब्रॉडगेज हो जाने के बाद 10 घंटे में पूरा हो जाएगा। 7. जबलपुर समेत देश भर में समय के साथ कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कम हुई है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। रोजाना मिल रहे संक्रमित इस बात की बानगी है। इसके बाद भी सरकार ने प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद करने का फरमान जारी कर दिया है, जिसके बाद रांझी में चल रहे ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया गया है। प्रदेश में अब सिर्फ भोपाल में ही एक मात्र कोविड केयर सेंटर चलेगा 8. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले छह दिनों से जिले में आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। सोमवार को बादलों की ओट में सूरज छिप रहा है और निकल रहा है। इसके चलते सुबह से ही धूप-छांव का दौर जारी है। बादलों की वजह से मौसम फरवरी जैसा अहसास देने लगा है। ठंड में पारा 30 से ऊपर पहुंच गया। जबकि ऐसा तीन साल पहले 31 जनवरी को हुआ था। जनवरी के पहले सप्ताह में पारा पहली बार 30 से अधिक पहुंचा है। न्यूनतम पारा भी सामान्य से चार डिग्री अधिक बना हुआ है। 9. कोरोना से स्वस्थ होने पर 3 जनवरी को 41 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 2 हजार 077 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 35 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 41 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 977 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चैबीस घण्टे के दौरान आये 35 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 630 हो गई है ।


खबरें और भी हैं