भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार की देर शाम जितेंद्र शाह को छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम से अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने की चर्चा चल रही है। जितेंद्र शाह का नाम आने से सुनील परतेती, नगर पालिक निगम के सहायक कमिश्नर अनंत धुर्वे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर इन सब के नाम पर विराम लग गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र शाह का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस नाम पर जिले में भाजपा संगठन में आम सहमति नहीं बन पाई है। संभवत जितेंद्र शाह की टिकट बदल सकती है उनकी जगह अन्य नामों पर भी मंथन हो रहा है। भाजपा जिला संगठन के द्वारा भी जितेंद्र शाह को भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। मोहखेड़ थाना अंतर्गत खूनाझिर कला में शराब पीने की बात को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या को दुर्घटना साबित करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया मोहखेड़ पुलिस के अनुसार इमलीखेड़ा चौक में रहने वाला दिनेश और संपत यादव दोनों ही शहर से लगे क्षेत्र के निवासी है और खुद का रोजगार कर जीवन यापन करते हैं। दोनों शराब पीने के आदी है शराब पीने के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दिनेश ने संपत की पिटाई कर दी। इसके बाद आवेश में आए संपत यादव ने अपने पास रखे चाकू से दिनेश विश्वकर्मा पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी संपत यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या कर प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के पावन चरण धर्म नगरी छिन्दवाड़ा की ओर अग्रसर हो रहें हैं।आचार्यश्री के आगमन से सकल जैन समाज के साथ नगर वासियों में अपार उत्साह एवं उमंग का वातावरण बना हुआ है।आज प्रातः आचार्यश्री के मंगल प्रवचन एवं आहार चर्या राजाखोह सिंगोड़ी में संम्पन्न हुई। आचार्यश्री के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रावक श्राविकाएँ पहुंच रहें हैं और छिन्दवाड़ा आने के लिए मंगल आमंत्रण दे रहें हैं।आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आगमन सोमवार तक छिंदवाड़ा शहर में हो सकता है। आचार्य विद्यासागर जी महाराज रविवार को सिंगोडी से प्रस्थान करके छिंदवाड़ा शहर की ओर निकले हैं। रविवार को वे बनगांव के पास विश्राम करेंगे। जिसके बाद संभवत सोमवार तक उनका आगमन छिंदवाड़ा शहर में हो सकता है। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आगमन को लेकर छिंदवाड़ा शहर में लोगों में काफी उत्साह है। आचार्य श्री के स्वागत के लिए छिंदवाड़ा में जगह-जगह तैयारियां की जा रही है। सत्कार शोरूम के पीछे सत्कार रेस्टोरेंट के नजदीक चिमनी में ऑयल जमने के कारण रविवार शाम आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल निजी प्रबंधन के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। इस आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार कि हानि नही हुई हैं। मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और पूर्व कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना का जन्मदिन रविवार को शहर भर में उनके समर्थकों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय नेता गण उनके निज निवास स्थान रोहना पहुंचे। जहां लोगों ने पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के जन्मदिन पर पुष्प गुच्छ भेंट करके बधाई दी। मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं निकाय के चुनावों को देखते हुए कलेक्टर सौरभ सुमन ने चुनाव संबंधी गतिविधियों एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत मोहखेड़ सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने सभी आरओ एवं एआरओ को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में कलेक्टर ने मतपेटी की उपलब्धता. मतदान केंद्रों पर पहुंचने के मार्ग, भवन की स्थिति, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके साथ ही जहां पर भी जिसकी आवश्यकता हो वह मतदान से पूर्व केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी कार्य का जिले भर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में गर्ल्स कॉलेज में भी निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोतवाली थाना अंतर्गत आचार संहिता को लेकर पुलिस दल के द्वारा आज फ्लैग मार्च निकाला गया। निर्वाचन कार्य में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दल के द्वारा कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च निकाला गया था।यह फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। ग्राम पंचायत के साथ मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में रविवार को सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें निर्वाचन संबंधी दिशानिर्देशों सहित अन्य प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लिया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा इस मौके पर कोरोना महामारी के खिलाफ महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। राजपूत समाज और करणी सेना के द्वारा रविवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस मौके पर राजपूत समाज और करणी सेना के पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत समाज और करणी सेना के सदस्य मौजूद थे।