क्षेत्रीय
29-Apr-2021

कल से शुरु होगा बहुप्रतिक्षित कोरोना सेन्टर , कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी एवं सीएमओ और विधायक प्रदीप जयसवाल ने डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन कोविड सेंटर का लिया जायजा एक तरफ कोरोना योद्धा कर रहे जरूरतमंदो की सेवा तो दूसरी ओर मल्टीस्पेशलटी हास्पीटल में लूट का हो रहा कारोबार उकवा में कोविड केयर सेंटर खोले जाने की आवाज हुई बुलंद, नप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने की प्रशासन से मांग 1 खनिज विकास निगम अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा जिला प्रशासन पर अनदेखी के लगाए गए गंभीर आरोप के अब आज से डॉ. अम्बेडकर भवन मे कोविड सेंटर हो जायेगा । इसी बात को लेकर गुरूवार को जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । गौरतलब है कि 22 अप्रेल को क्षेत्रिय विधायक जायसवाल ने प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन पर कोरोना सेंटर प्रारंभ करने मे अनदेखी करने का आरोप लगाया था । जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी अभिषेक तिवारी ने वारासिवनी डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन मे तैयार हो रहे कोविड सेंटर का मुआयना कर शीघ्र प्रारंभ किये जाने का आश्वासन दिया था । आज कलेक्टर सहित अन्य जिलाधिकारियों ने कोविड सेंटर प्रारंभ होने की खबर को लेकर क्षेत्रिय सामाजिक संगठनों, व्यापारियों सहित क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है । 2 कोरोना महामारी के बीच हमारे समाज से ही कुछ एैसे व्यक्ति सामने आ रहे है। जो इस कठिन दौर में जरूरतमंदो की सेवा कर रहे है। बालाघाट में कोरोना संक्रमितो के ईलाज एंव कोरोना से जंग हार चुके लोगो को मोक्ष दिलाने का काम एैसे दो शख्शियत कर रहे है। वहीं दूसरी ओर बालाघाट के गायखुरी मे रातो रात तैयार हुआ कथित फर्र्जी मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पीटल आज भी बखुबी चल रहा है। वहां कोरोना मरीजो से बस्तुर लूट खसौट जारी है। 3 जिले सहित पूरे देश में कोरोना इस कदर अपना पांव पसार रहा है, कि रोजाना जिले भर में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो रही है , और सौ से अधिक सेंपल कोरोना पॉलीटिव पाए जा रहे है। हर पल व्यक्ति को भय बना हुआ है की न जाने कब कोन कहा कैसे इसकी चपेट में आ जाए। जिससे हर आदमी अपने-अपने स्तर से सुरक्षा के उपाय अपना रहा है, फिर भी वे बीमारी की चपेट में आ रहे है। जिससे उकवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उकवा में कोविड केयर सेंटर शीघ्र खोले जाने की मांग की है। 4 गुरूवार की दोपहर उकवा नर्सरी में अचानक आग लग गई। नर्सरी में आग लगी देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी जानकारी वन विभाग व पुलिस विभाग को दी। सूचना मिलने पर पुलिस चैकी उकवा से तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच आग बुझाने में सहयोग किया। नर्सरी में जो कचरा व झाड़ी थी उसकी लाइन काटते हुए नर्सरी के समीपस्थ रहने वाले मोहल्ले को आगजनी से बचाया गया। बताया गया कि समय रहते अगर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी नहीं पहुंचते तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।


खबरें और भी हैं