कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान शिकायत लेकर पहुंची महिला ने अपने आप पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिससे कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया बहू से पीड़ित सईदा बानो कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची थी सईदा बानो का कहना है कि उसकी बहू ने उसके मकान पर कब्जा कर रखा है जिसकी कई बार शिकायत पुलिस थाने में भी की गई लेकिन पुलिस भी बहू का पक्ष लेकर मुझे ही प्रताड़ित कर अभद्र व्यवहार कर रही हैं मैं शिकायत करके परेशान हो चुकी हूँ मेरे सामने आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है, पीड़ित महिला ने अपने आप पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश भी की, वहीं जब पूरा मामला डिप्टी कलेक्टर हेमलता सोलंकी को पता चला तो तुरंत पीड़ित महिला को बुलाकर उसकी आपबीती सुनी और नायब तहसीलदार को जांच कर तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है