क्षेत्रीय
सीएम की जनता से अपील इंदौर भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सरकार चिंतित है । जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान इंदौर और भोपाल में लाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इंदौर भोपाल में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसलिए इन दोनों शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है । जो आज रात से लागू होगा । इसके साथ ही जबलपुर में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं । उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से गाइड लाइन जारी की है । उसका सभी लोग पालन करें ।