क्षेत्रीय
26-Oct-2021

1. दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा की लोकायुक्त से की शिकायत प्रदेश में उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है । मंगलवार को राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की लोकायुक्त में शिकायत की । उन्होंने शिकायती आवेदन में उनके संसदीय क्षेत्र में अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत दर्ज कराई । 2. विक्रांत की शिवराज पर निशाना भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदिवासी सम्मेलन किए जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है उन्होंने नेमावर में हुए हत्याकांड और अन्य जगहों पर हुई घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सवालिया निशान खड़े किए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद अब आदिवासियों के बीच किस मुंह से जाएगी । 3 कांग्रेस विधायक सचिन बिरला कांग्रेस के निशाने पर .बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने भले ही भाजपा का दामन थाम लिया हो । लेकिन अभी उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है । जिसको लेकर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए है कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जो व्यक्ति आर एस एस की विचारधारा से लड़ सकता है वह पार्टी में रहे और जो नहीं लड़ सकता वह पार्टी छोड़कर जा सकता है 4. प्रकाश झा सबसे बड़े मूर्ख - साध्वी प्रज्ञा भारती वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर निर्माता प्रकाश झा हिंदू समाज के निशाने पर हैं साध्वी प्रज्ञा भारती में प्रकाश झा को मूर्ख बताया है उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रकाश झा जैसा मूर्ख व्यक्ति जो अपने ही धर्म को हास्यास्पद बनाता है और उसका मजाक उड़ाता है उससे बड़ा मूर्ख व्यक्ति कोई नहीं है । 5. महंत राजू दास ने किया बजरंग दल का समर्थन राजधानी भोपाल में बजरंग दल द्वारा आश्रम 3 बेब सीरीज की शूटिंग के दौरान की गई तोड़फोड़ को लेकर महंत राजू दास का बयान सामने आया है । उन्होंने बयान जारी करते हुए भोपाल में बजरंग दल द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है और तमाम बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिंदू धर्म के साथ छेड़खानी और खिलवाड़ किया गया। तो हिंदू जनमानस उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । 6. 14 नवंबर को होंगे भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव आगामी 14 नवंबर को होंगे । गौरतलब है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव प्रशासन ने कोरोनावायरस का हवाला देकर स्थगित करवा दिए थे । जिसके बाद प्रगतिशील पैनल सहित अन्य व्यवसायियों ने चुनाव कराने के लिए कोर्ट की शरण ली थी । जिसके बाद कोर्ट ने आदेश देते हुए जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे । 7.विष्णु खत्री ने किए पुरुस्कार वितरित बैरसिया विधायक विष्णु खत्री अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे । जहां उन्होंने "स्वच्छता सामिति ग्राम पंचायत दमीला" द्वारा आयोजित लकी ड्रा के कार्यक्रम में सम्मलित होकर विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए और स्वच्छता समिति के सदस्यों का स्वागत किया । विधायक ने ग्राम खेड़ली एवं भुजपुरा कला में ग्रामीणों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना ...


खबरें और भी हैं