क्षेत्रीय
02-May-2022

जबलपुर में भर्ती में गड़बड़ी जबलपुर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया में अनिमित्तताओं की शिकायत मिली है। निज सचिव ग्रेड 2 किरण अहिरवार ने कुलपति और कुलसचिव पर भर्ती प्रक्रिया में हो रही अनियमितताएं और व्यक्ति विशेष रामकिंकर मिश्रा को पदस्थ करने का गंभीर आरोप लगाया है। जबलपुर की गढ़ा थाना पुलिस सीएसपी गढ़ा स्कॉट की टीम ने गढ़ा क्षेत्र में चल रहे अवैध जुए और सट्टे के कारोबार में कार्रवाई जुआ खेलते हुए चार आरोपी और सट्टा पट्टी देखते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है गढ़ा थाना पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ा थाना क्षेत्र के मुजावर मोहल्ला ट्रांसफार्म के पास तीन व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहे मुखबिर की सूचना पर तत्काल गढ़ा सीएसपी स्कॉट एवं गढ़ा थाना पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी गई जहां तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जब तीनों को घेराबंदी करते हुए पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम सफीक खान अरविंद ठाकुर नवीन नैयर बताया पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो 10नग सट्टा पट्टी एवं नगद 13645 रुपए पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए तीनों सटोरियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी कार्रवाई भी मुजावर मोहल्ले के बीड़ी कारखाने जहां पुलिस ने दबिश देते हुए चार जुआरी किशन सोनी अंकित लखेरा अख्तर उस्मानी शहजाद उस्मानी को गिरफ्तार किया वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 52 पत्ती ताश के एवं 2665 रुपए जप्त किए हैं जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है जबलपुर में जेड एच फाउंडेशन द्वारा निशुल्क बच्चों को कोचिंग क्लास दी जाती है उन्हीं बच्चों में से इस बार दसवीं और बारहवीं की कक्षा में बहुत सारे बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं जेड एच फाउंडेशन द्वारा ऐसे बच्चों को आज सम्मानित किया गया जेड एच फाउंडेशन की शुरुआत 2015 में हजरत सय्यद आदिल हसन द्वारा की गई थी तब से ही जेड एच फाउंडेशन द्वारा लगातार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है प्रतिवर्ष संस्था के द्वारा 100 गरीब जरूरतमंद कोचिंग क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है वहीं इस बार के 10वीं 12वीं परीक्षा के परिणामों में जेड एच फाउंडेशन के पढ़ाए गए बच्चों द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देते हुए 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए गए हैं ऐसे में संगठन द्वारा ऐसे बच्चों का सम्मान किया गया वही संगठन के पदाधिकारियों शिक्षकों का कहना है कि संगठन द्वारा समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क तौर पर कोचिंग क्लास दी जाती है और बच्चों द्वारा पूरी लगन के साथ कोचिंग क्लास में पढ़ाई की जाती है जिसका नतीजा है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में बच्चों ने अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए हैं संस्था द्वारा ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया है जबलपुर कलेक्टर सभा में बैठक हुई जिस जिसमें से जल नलकूप पर चर्चा की और अधिकारी को अवगत कराया कि जहां पर भी पानी की समस्या हो वहां पर पानी के टैंकर पहुंचाया जाएं जबलपुर बिलपुरा में शासकीय भूमि में बना दिया गया स्कूल जिसकी शिकायत लेकर क्षेत्रीय नागरिक ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत रखी कलेक्टर साहब ने आश्वासन दिया है कि इसकी जल्दी जांच की जाएगी और अगर वह सरकारी भूमि में बनाया गया है तो उसको तोड़ा भी जाएगा


खबरें और भी हैं