1 जबलपुर में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए। संक्रमण रोकने के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। बुधवार से नाइट कफ्र्यू लगाने के बाद अब 32 घंटे का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। शहर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। 2 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन रात दस बजे बाजार तो बंद करा दिया जाता है पर शराब की दुकानें रात बारह बजे तक खुली रहती हैं। हिंदू महासभा ने आज इसी विषय पर कलेक्टर कार्यालय में नारेबाजी की और एक ज्ञापन सौंपकर यह कहा कि नियम तो सबके लिये एक समान ही होना चाहिये। जब पूरा बाजार रात दस बजे बंद करवाया जा रहा है तो फिर शराब की दुकानें क्यों खुली रहती हैं। 3 राज्य विधानसभा के बजट सत्र के समापन के पूर्व बरगी विधानसभा के कंाग्रेस विधायक संजय यादव ने एक ऐतीहासिक स्थल के निर्माण में गोलमाल का मसला विधानसभा में जोर शोर से उठाया। संजय यादव ने मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से यह जाना चाहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थल में निर्माण के लिये जो राशि आवंटित की गई थी उसमें जो गोलमाल हुआ है उसकी जांच करवाई जाना चाहिये। संजय यादव द्वारा विधानसभा में उठाये गये सवालों को सरकार टालती नजर आई। 4 राज्य की सत्ता के कांग्रेस की सरकार के बेदखल होने का आज एक साल पूरा हो गया है। नगर कांग्रेस के नेेताओं ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा है कि पिछले साल आज की तारीख में मध्यप्रदेश में काला दिन लिखा गया था जबकि प्रदेश में चल रही कांग्रेस की सरकार को कूट रचना के जरिये गिराया गया था। 5 कोरोना से बचाव के लिये टीकारण में अब जन प्रतिनिधियों का दखल बढने लगा है। केंट विधानसभा क्षेत्र में तीन स्थानों केा चिंहित कर वहां कोरोना का टीका लगाने के इंतजाम किये गये है। करजवारा सहित दो स्थानों पर भाजपा विधायक अशोक रोहाणी की अगुवाई में लोगों को टीका लगावाया जा रहा है। रोहाणी के अनुसार यह कार्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार किया जा रहा है। 6 गोरखपुर इलाके की एक बस्ती में रहने वाली महिलाओ से शासकीय बैंक का कर्मचारी बनकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। बस्ती की पीड़ित महिलाओ ने गत रात गोरखपुर थाना पहुचंकर ठगी करने वाले आरोपी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिलाओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। बाइट - करुणा राजमान - पीड़िता बाइट -अशोक राय जांच अधिकारी 7 शहर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर अपने कार्यालय परिसर में पान-गुटखा खाने वालों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से इस कदर तंग आ गए कि उन्होंने 8 गार्ड तैनात करा दिए हैं। अब ये आठों गार्ड पूरे दिन इस निगरानी में लगे रहते हैं कि किसी ने पान-गुटखा खाकर स्वच्छता अभियान को पलीता तो नहीं लगा दिया? फिलहाल ये गार्ड परिसर में किसी को भी पान-गुटखा खाने से तत्काल रोक रहे हैं। उपलब्ध डस्ट बिनों में पान-गुटखा मुंह से अलग करवा देते हैं। यदि कोई परिसर में कहीं भी थूकते पाया जाता है तो उसकी फोटो लेकर नाम-पता, कार्यालय का नाम संबंधित अधिकारी को भेजा जाने लगा है। 8 तीस हजार हितग्राहियों के टीकाकरण लक्ष्य के साथ शनिवार को सुबह आठ बजे तक जिले भर के 170 केंद्रों में कोरोना वैक्सीन पहुंचा दी गई। केंद्र संचालकों और प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के चलते टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार और 7 साल से ज्यादा उम्र के वृद्धजन को टीकाकरण के लिए केंद्रों में बुलाया गया है। जिले में 20 मार्च को 30 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के लिए जिलेभर में 170 केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 50 व ग्रामीण के 120 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। केंद्रों में 22 निजी व 28 शासकीय अस्पताल शामिल हैं। 9 देश में भले ही कोरोना की आमद जनवरी के आखिर में हुई, लेकिन जबलपुर समेत पूरे मध्य प्रदेश में 19 मार्च तक सब कुछ सामान्य चल रहा था। संक्रमण फैलने की सुगबुगाहट के चलते प्रशासन की नजर विदेश से लौट रहे यात्रियों पर थी। पिछली तारीख के हिसाब से जबलपुर में कोरोना संक्रमण को फैले आज पूरा एक साल हो गया है। 20 मार्च 2020 को शहर में कोरोना के 4 संक्रमित मिले। यह न सिर्फ शहर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए पहले केस थे। शहर में दहशत की स्थिति बनी। वर्क फ्रॉम होम कल्चर के चलते हजारों युवा शहर लौटे। सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारंटीन जैसे नए शब्द प्रचलन में आए, जो बाद में लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन गए...। मार्च आते ही कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ा है। शुक्रवार को 116 लोग फिर से पॉजिटिव आ गए हैं। लोग ही नहीं बल्कि शासन और प्रशासन भी सकते में है। 10 माफिया विरोधी अभियान के क्रम में आज मोहनिया में एक बदमाश से 2400 वर्गफीट भूमि खाली कराई गई। बदमाश ने रसूख के दम पर यहां पांच लाख रुपए की लागत से पक्का निर्माण करा लिया था। वह यहां सुअर पालन कर रहा था। खाली कराई गई जमीन की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मोहनिया में मोनू उर्फ अनिल सोनकर द्वारा कब्जा करके सुअर पालन किया जा रहा था। अनिल सोनकर रांझी थाने का लिस्टेड गुंडा है। उसके खिलाफ मारपीट, धमकी, शराब आदि के कुल 10 अपराध दर्ज हैं।