क्षेत्रीय
23-Jun-2022

छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को ३ वर्ष का कारावास बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बिक रहा धान बीज कलेक्टर ने की पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बालाघाट। माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने थाना लांजी के अपराध क्रं 376 २०२० में आरोपी दीपक एड़े जाति पवार निवासी कलपाथडी को धारा 8 पॉक्सो एक्ट में 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10 हजार का जुर्माना अर्थदण्ड देने का आदेश पारित किया गया। विमल सिंह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि फरियादिया ने बताया कि अभियोक्त्री उसकी बेटी है जिसकी उम्र 10 साल है घटना 30 अक्टूबर 2020 की है। मेरी पुत्री अभियोक्त्री सुबह 9 बजे ट्यूशन गयी थी। फिर वहां से वह घर आने के लिये हनुमान मंदिर के पास पहुंची। अभियोक्त्री घर रोते रोते पैदल आयी उसके पैर में चप्पल नहीं थी और उसका ट्यूशन का बेग भी नहीं था वो बैग घटनास्थल पर ही छोड़ आयी थी। अभियोक्त्री ने मुझे बताया कि आरोपी दीपक एड़े ने उसको बुलाया और बोला कि ककड़ी तोड अभियोक्त्री ने ककड़ी तोडऩे से मना किया तो आरोपी ने बुरी नियत से उसे दोनों हाथ पकड़कर ऊपर उठाया फिर नीचे कर दिया। उसके बाद आरोपी ने चाकू रूमाल और रस्सी निकाला तभी अभियोक्त्री डर के कारण वहॉ से भाग गयी। फरियादिया द्वारा आरोपी के विरूद्ध थाना लांजी में रिपोर्ट लेख कराई गयी । बालाघाट में बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बिक रहा धान बीज वर्षा ऋतु के प्रारंभ होते ही किसानों ने खेती की ओर अपना रूख करके फसलों की बोनी की तैयारी कर रहे है। कृषक अच्छे से अच्छे और प्रमाणित बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर जा रहे हैं। किन्तु जिले में देखा जा रहा है कि जगह जगह कृषि केंद्र्र भी दिखाई दे रहे हैं। जो बिना लाइसेंस के संचालित कर शासन को तो धोखा दे ही रहे हैं वहीं किसानों को भी इनके द्वारा ठगा जा रहा है। जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुव्यवस्थित संचालन और जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए 23 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी एसडीएम तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये बैठक में सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र में पंचायत निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली गई। बैठक में मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए की गई तैयारियों और मतदान दलों के लिए वाहनों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई प्रथम चरण में चार विकासखंड बैहर परसवाड़ा वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को पहुंचाने 195 बसों एवं 23 जीपों की व्यवस्था की गई है। बैहर विकासखंड के 147 मतदान दलों के लिए 45 बसों एवं 13 जीप परसवाड़ा के 151 मतदान दलों के लिए 42 बसों वारासिवनी के 210 मतदान दलों के लिए 60 बसों व 05 जीपों और खैरलांजी विकासखंड के 204 मतदान दलों के लिए 48 बसों एवं 05 जीपों का इंतजाम किया गया है। मतदान दलों के लिए आवश्यक सभी वाहन संबंधित विकासखंड मुख्यालय पहुंचा दिये गये है। सेवा सहकारी समितियों में मतदान करने की दिलायी गई शपथ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 23 जून को सेवा सहकारी समिति उकवा गढ़ी हट्टा लालबर्रा बिरसा परसवाड़ा और अन्य ग्रामों की समितियों में किसानों को मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की शपथ दिलायी गई और उन्हें बताया गया कि अपने गांव के विकास के लिए अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देने मतदान केन्द्र अवश्य जायें। इसके अलावा दिवार लेखन के द्वारा भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून 2022 को विकासखंड बैहर परसवाड़ा वारासिवनी और खैरलांजी के ग्रामों में द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी किरनापुर और कटंगी के ग्रामों में और तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट लालबर्रा और बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा।


खबरें और भी हैं