शास. जे. एन. एस. महाविद्यालय शुजालपुर में आज शनिवार सुबह 10 बजे विशाल रक्त दान जनजागरूकता रैली का हुआ आयोजन! 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के संदर्भ में NSS, रेड क्रॉस समिति एवं विधि विभाग के द्वारा रक्तदान शिविर जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कुसुम जाजू द्वारा किया गया, रैली महाविद्यालय से रवाना होकर मंडी पुलिस चौकी तक ओर पुलिस चौकी से महाविद्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे जो रक्तदान-महादान ,रक्तदान -जीवनदान के नारे लागये गयें! रैली में महाविद्यालय के डॉ.राजरानी खुराना रेड क्रॉस समिति संयोजक, प्रोफेसर सुनील कुमार मित्तल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, डॉ.बीएल चौघड़िया, डॉ.रितु त्रिवेदी डॉ.संजय मिश्रा, रवि विश्वकर्मा डॉ.आनंद अजनोदिया Nss इकाई दल नायक हरि ओम जौहर, वरिष्ठ स्वयंसेवक सोमेश खन्ना ,गोविंद जौहर, विनोद वामनिय, लखन गुड़िया ,मनोहर, उर्वशी सोनगरा, संतोष सोलंकी आदि उपस्थित रहे !