6 हिस्ट्रीशिटर के घरों दी पुलिस ने दी दबिश, कलेक्टर ने खैरलांजी में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण पहली ही बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, सड़कों पर भर रहा पानी बालाघाट मे निगरानी बदमाशों की अवैध संपति की जांच कर उसे हटाने की कार्रवाई अब बालाघाट पुलिस कर रही है पुलिस ने राजस्व अमला, नगर पालिका के अमले के साथ 6 हिस्ट्रीशटर के घरों पर दबिश देकर उनके घरों के दस्तावेज जांच के लिए लिए है और नापजोख किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अंशुल मिश्र ने बताया कि आज मटन मार्केट, फ्रेंडस कालोनी व भटेरा चौकी में कार्रवाई की गई है इस दौरान रिजवान कंगी, इमरान, समीर, आमिर, लक्की तिवारी व विक्रांत चजुर्वेदी के घर पर दबिश दी गई है और इस दौरान उनकी संपति की जानकारी एकत्र की गई है अवैध पाए जाने पर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये सभी चिन्हीत हिस्ट्रीशिटरों पर कई अपराध दर्ज है और इन्हें सुधरने का मौका देने के बाद भी ये सुधर नहीं पाए और अपराध कर रहे है कार्रवाई के दौरान तहसीलदार आरपी आर्मो, नगर निरीक्षक केएस गेहलोत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया, अधीक्षक बीएल लिल्हारे, मयूर वाहने, सूर्यप्रकाश उके, आरआई, पटवारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज १५ जून को जनपद पंचायत खैरलांजी में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतदान केन्दों एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1, ०२ व ०३ से चर्चा की। उन्होंने खैरी एवं टेमनी में बाढ़ की स्थिति में बचाव एवं राहत के उपायों की जानकारी ली कलेक्टर डॉ मिश्रा ने जनपद पंचायत खैरलांजी में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। मौसम में हुये अचानक परिवर्तन से दोपहर में अच्छी बारिश हुई। जिससे पानी निकासी के लिए सुविधा नहीं होने व सड़कों का निर्माण मापदंड के अनुसार नहीं होने से सड़कों पर पानी भरा रहा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहली ही बारिश ने नपा की पानी निकासी व सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। नगर के मोतीनगर चौक से नर्मदा नगर व आ बेडकर चौक से मोती गार्डन मार्ग गौरवपथ में बारिश होने से सड़क पर पानी भर जाता है। लेकिन इस ओर जि मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी के चलते बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी भी सड़कों से बह रहा है। बालाघाट में दो चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी नगरपालिका व नगर परिषद में सभी वार्डो से अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़ा करेंगी। सपा प्रत्याशियों को जीताने सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य करेंगे। उक्त जानकारी सपा जिलाध्यक्ष महेश सहारे ने बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने कहा कि बालाघाट नपा के सभी ३३ वार्ड व वारासिवनी नपा एवं कटंगी नगर परिषद के सभी वार्डो में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दो दिन में कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में निर्माण कार्य में अनियमितता कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है। एक्लव्य मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी के डायरेक्टर एवं कराते कोच प्रवीण नन्हेट द्वरा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले के कराते इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 4 खिलाड़ी अधिकृत रास्ट्रीया कराते चैम्पियनशिप के लिये चयनित हुए है यह जिले के लिये एक बहोत बड़ी उपलब्धी है टीम कोच प्रवीण नन्हेट के साथ खिलाडियो का दल पुणे के लिये दिनाक 15 जून दोपहर 1 बजे रवाना हुआ है प्रतियोगीता 16 जून से 19 जुन तक बेलवाडी स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स पुणे में आयोजित होगी जिसमे देश के सभी राज्यो से चयनित खिलाड़ी ही भाग लेंगे इस प्रतियोगीता में जो खिलाड़ी चयनित होगा वो आगामी एशियन चैम्पियोन्शीप के लिये प्रतिभागी होगा जोकि उज़्बेकिस्तान में आयोजित होगी