भोपाल एक्सप्रेस 1.ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण नहीं मिलने पर शनिवार को ओबीसी महासभा ने मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया था जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला । ओबीसी महासभा के इस बंद पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि ओबीसी महासभा के बंद को हम पूरा समर्थन कर रहे हैं। आज जो ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ है और जो 50% से ज्यादा ओबीसी वर्ग मध्यप्रदेश में है तो उसी के मुताबिक हमने 27% आरक्षण देने का कानून बनाया था लेकिन शिवराज सरकार ने ठीक ढंग से सुप्रीम कोर्ट में कई माह मिलने के बाद भी रिपोर्ट पेश नहीं की।सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने निर्णय में भी यह कहा कि हम इस रिपोर्ट को अस्वीकार करते हैं।अब ये खींचतान के ऐसा आरक्षण ला रहे हैं , जिसमें ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय होगा , कहीं उन्हें 5% आरक्षण मिलेगा ,कहीं 7% मिलेगा और अब यह प्रचार कर रहे हैं कि आरक्षण मिल गया। आज तो प्रश्न यह है कि कितना आरक्षण हुआ , कितने प्रतिशत आरक्षण हुआ , यह सिर्फ़ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। 2.ओबीसी वर्ग को मध्य प्रदेश में 14% आरक्षण दिलवाने से भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है इसी कड़ी में शनिवार को ओबीसी आरक्षण पर ऐतिहासिक मिलने के लिए मध्य प्रदेश की संपूर्ण पिछड़ा वर्ग समाज का हार्दिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जहां कांग्रेस समर्थित सरकार है वहां महाराष्ट्र में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव हुए हैं जबकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश दोनों की ओर से ओबीसी आरक्षण को लेकर एक साथ कोर्ट में याचिका लगाई गई थी । 3.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस दौरान उन्होंने ओबीसी वर्ग को 14% आरक्षण मिलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर हमेशा सभी वर्गों को सम्मान दिया है । और जहां तक ओबीसी वर्ग की बात है , तो ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण कांग्रेस पार्टी ने दिया था । लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी वर्ग का अधिकार छीन लिया । 4.पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि वे रोजाना झूठ बोलते हैं । और जनता को गुमराह करते हैं । उनके द्वारा कभी महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्याओं को लेकर कभी बात नहीं की जाती । पत्रकार वार्ता के दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा । 5.एमपी में पिछले 24 घंटे में 43 नए कोरोना केस आए हैं । जबकि 40 लोग ठीक होकर घर गए हैं । वहीं प्रदेश में फिलहाल 262 एक्टिव केस हैं । ये जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी ।