1 24 फरवरी से 3 मार्च तक लगने वाले नर्मदा कुंभ को लेकर प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में लगा है । नर्मदा कुंभ को लेकर कलेक्टर भरत यादव ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि 6 साल पहले भी यह आयोजन हुआ था लेकिन इस बार यह और भव्य आयोजन होगा। जिसमे समाज के हर वर्ग के लोगो को जोड़ने की कोशीश की गई है। वही कलक्टर भरत यादव ने बताया कि ट्रफिक के लिए पॉइंट निर्धारित कर उन्हें डाइवर्ट करने का भी पूरा काम हो चुका है,साथ ही पार्किंग के नर्मदा कुंभ को लेकर अलग अलग विभिन पार्किंग पॉइंट बनाये गए है, 2 हर साल की तरह इस साल भी संतो द्वारा अखाडा नंद सरस्वती सम्मान प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल को उनकी उत्कृष्ट गायिकी भजन के लिए अखाडानंद सरस्वती अलंकरण से नवाजा जाएगा ,,जिसके चलते आज गायिका अनुराधा पौडवाल जबलपुर पहुची जहां ग्वारीघाट स्थित साकेतधाम में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा सम्मान तो बहुत होते है लेकिन जो संतो द्वारा सम्मान किया जाता है वह इश्वर की कृपा और संतो का आशीर्वाद है और यह संम्मान पाकर मैं अपने आपको भाग्यशाली समझती हूं।वही गिरिशानंद महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष में पूज्य स्वामी अखडानंद महाराज के नाम से अखडानंद सरस्वती विशिष्ट व्यक्तितत्व अलंकरण से विशिष्ट लोगो को उनके विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है,प्रतिवर्ष आध्यामिक,शिक्षा और अन्य विषयों में विशिष्ट लोगो को समानित किया जाता रहा है,लेकिन इस वर्ष संगीत और कला के छेत्र में अपना योगदान औऱ उत्कृष्ट प्रदर्शन और समाज को अपनी कला से संदेश देने को लेकर इस वर्ष भजन गायिका अनुराधा पौडवाल को अखडानंद सरस्वती सम्मान से नवाजा जाएगा। 3 जबलपुर के गढ़ा इलाके में एक बच्ची अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी. इस दौरान वो सड़क किनारे से चल रही थी तभी शहर के एक निजी स्कूल की बस ने पीछे से बच्ची को टक्कर मार दी. ये पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.स्कूल बस ने बच्ची को टक्कर मारी बाद में जब वीडियो निकाला गया तो पता लगा की एक्सीडेंट के बाद भी बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और मौके से भाग गया. हालांकि बच्ची को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन घटना बड़ी भी हो सकती थी. वहीं बच्ची के परिवार के लोगों ने जबलपुर के मदन महल थाने में स्कूल बस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 4 जबलपुर में जय राजपूताना संघ द्वारा समाज के विभिन्न संगठन एवं सभाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों के मिलन हेतु राजपूत मिलन समारोह का आयोजन 23 फरवरी को यूथ हॉस्टल रानीताल स्टेडियम जबलपुर में किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेस कर संघ ने इसकी जानकारी दी ।