चार बार के मुख्यमंत्री इतने नासमझ कैसे भिंड भाजपा शासन द्वारा मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं कराने का जो निर्णय लिया उस पार कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार बार के मुख्यमंत्री इतने नासमझ कैसे हो सकते हैं कि उन्होंने बिना परिसीमन बिना आरक्षण के पहले तो चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी अब उन्हें निरस्त करने का तुगलकी फरमान कैबिनेट से जारी करवा दिया उन्होंने कहा आज गांव गांव में लोगों में आपसी रंजिश हो गई है लोगों का रुपया खर्च हो गया है पार्टी बंदी हो गई है इसका जवाब दार कौन होगा उनके सलाहकार ने उन्हें क्या सलाह दी ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव न कराने का मैं स्वागत करता हूं लेकिन लोगों के साथ जो धोखा दिया है उसकी आलोचना करता हूं।