1 जिले ही सहित प्रदेश के समस्त अनाज क्रय करने वाले व्यापारियों के लिए यह दीपावली शुभ समाचार लेकर आई है। मंडी परिसर में अनाज खरीद करने पर लगने वाला शुल्क को अब 50पैसे कर दिया गया है। पहले यह मंडी शुल्क करीब डेढ रुपए लगता था। तीन गुना कम करने की मांग को लेकर व्यापारियेां को पहले सीएम शिवराज सिंह चैहान से आश्वासन मिला था। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ केअध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री ने हाल ही में इसकी एक बार फिर घोषणा करके इसकी पुष्टि कर दी और अब जल्द ही इसके अध्यादेश जारी होने के बाद यह टैक्स लागू हो जाएगा। 2 प्रदे’ा के पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाडा विधायक कमलनाथ का 74वा जन्मदिवस पूर्ण हर्षाेल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। 18 नवंबर की प्रातः 9ः30 बजे से जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।उक्त संदर्भ मे जानकारी देते हुये जिलाकांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बताया कि 18 नवंबर की प्रातः 9ः30 बजे समस्त कांग्रेसजन अनगढ हनुमान मंदिर मे वि’ोष पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद एवं फल वितरण करेंगे तदोपरांत हजरत भैयाजी की दरगाह पर चादर पे’ा की जायेगी तत्प’चात समस्त कांग्रेसजन छोटीबाजार स्थित नगर शक्तिपीठ बडी माता मंदिर तथा बडे राममंदिर मे पूजा अर्चना के उपरांत फल वितरण करेंगे। 3 मादा इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) की हुई सफल सर्जरी करते हुए डाक्टर अंकित मेश्राम को टीम ने उसे जीवन दान देकर माचागोरा डेम के पास छोड़ा गया। परतला के पास कटीली झाड़ियों में फसी मादा अजगर की आंख बाहर आ चुकी थी हार्ट के पास भी चोट लगी हुई थी, जिसका उपचार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एच एस पक्षवार के निर्देशन में हुआ।सर्जरी दो घण्टे चली। डॉ मेश्राम ने बताया कि मादा अजगर गर्भवती भी थी। जिसे सायद चोट भी पहुचाई गई थी उसे रिलीज करने तक गौरव श्रीवास्तव, राम पवार तथा वन विभाग की टीम ने विशेष योगदान रहा। 4 बीते 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में जिले से अच्छी खबर है। कल तक जहां 57 आइसेालेशन में भर्ती थे वहीं उपचार के बाद अब 48 शेष रह गए हैं। जबकि सैंपलों की रिपोर्ट में आज एक पाजिटिव दर्ज हुआ। बता दें कि अब तक 1956 कुल पाजिटिव दर्ज हो चुके हैं। जिसमें 1870 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। 222 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 5 शहर के गुलाबरा छेत्र में एक परिवार ऐसा भी है जिसके सदस्यों की संख्या तीन दर्जन से भी अधिक है और जब किसी त्योहार को मनाते है तो घर के सदस्यों से ही रौनक बढ़ जाती है। जनप्रतिनिधि, दिनेश मालवी के परिवार में 40 सदस्य है और भाईदूज के अवसर पर जब वे एक छत के नीचे जुड़े तो देखने वालों का तांता ही लग गया। एक नही 3- 3 पीढ़ियों की बहनों में अपने भाई के माथे पर टीका लगाया। देखने वालों ने बस यही कहा सौहार्द और एकता हो तो ऐसी ही हो। 6 रंगोली से चित्रकारी का हुनर रखने वाले अमित सोनी ने इस बार भी हमेशा की तरह अपनी कला का प्रदर्शन दीपावली के अवसर पर किया। चैक से कालोनी में रहने वाले अमित विगत 15 वर्षों से रंगोली के द्वारा चित्रकारी कर रहे हैं। इस दीवाली उन्होने श्रीकृष्ण-राधा के चित्र बनाया। जिसमें उनके रंगों की समझ का पैनापन बखूबी नजर आ रहा है। 7 जुन्नारदेव में श्री महिला कल्याण समिति के तत्वाधान में वार्ड नंबर 03 , बावली में दीवाली के पावन पर्व में , दीप प्रज्वल्लन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था प्रमुख माधुरी बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य यास्मीन सैय्यद , नीतू चैरिया , रश्मि बेलसरे , निशा सूर्यवंशी , देवेंद्र, वार्ड नं 03 की पार्षद रंजना सालोडे एवं जुन्नारदेव रिलायंस फाउंडेसन के प्रतिनिधि मनोज सूर्यवंशी आदि मोजूद रहे। 8 बाल दिवस एवं दीपावली के अवसर पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ की ओर से भी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दिया है। 9 छिंदवाड़ा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा द्वारा मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार के नेतृत्व में आदिवासी समाज के गौरव बिरसा मुंडा जयंती मनाते हुए खजरी चैक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें नमन् किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप कपिल सोनी, एड. देवेन्द्र वर्मा, राहुल पाल, ओम वर्मा, चंदन बंदेवार, आषीष सोनी, राजेन्द्र गोनेकर, रंजीत पासवान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । 10 ओबीसी महासभा द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार के नेतृत्व में दीपावली के अवसर पर प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित गोधूलि वृद्धाश्रम में पहुॅचकर वृद्धजनों के साथ इस महापर्व की खुशियाॅ बाॅटी । उंन्होने मिठाई बांटा ,वही पटाखे फोड़े और दीपावली किट भेंट कर वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राहुल पाल, छात्र मोर्चा के नगर अध्यक्ष ओम वर्मा, बकी भाई, दिलीप यादव, राजा सराठे, चंदन बंदेवार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । 11 दीपावली के 5 दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जाते है, धनतेरस, रूप चैदस, दीपावली, अन्नकूट, से लेकर भाई दूज तक हर दिन का अपना अलग ही महत्व है, गोवर्धन पूजा के दौरान परमपरागत अहीर नृत्य के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा उंगली के सहारे गोवर्धन पर्वत को उठाने को याद किया जाता है। शहर के लक्ष्मि नारायण मंदिर में अहीर नृत्य की एक झलक देखी गई। 12 अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक जुन्नारदेव एवं ग्राम जमकुंडा, बुर्रिकला में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद प्रेम शाह मरावी, शरद उइके,अंजन लाल कमरे ,मोतीलाल ,जोहरी लाल यूवनाती , जमकुंडा सरपंच प्रकाश कुमरे, जीएसयू अध्यक्ष आकाश गोपाल शीशराम उमेश धुर्वे राजू भाटी आदि लोग उपस्थित थे। 13 श्री राम नाम सेवा समिति द्वारा दीपावली के अवसर पर अति जरूरतमंद लोगों को राशन किट, मिठाईयां आदि वितरण किया गया। इस कार्य में समिति के राज साहू मोहित विश्वकर्मा, सोनू साहू,शुभम भार्गव, विकास बंसल,रोहन राम आदि लोग शामिल रहे। समिति द्वारा अन्य दिनों में जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया जाता है।। 14 आदिवासी लोक नायक स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक नेता बिरसा मुंडा की जन्म जयंती रविवार की देर शाम स्थानीय आदिवासी भवन में मनाई गई। उनके कार्यों को याद करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, पांढुर्ना विधायक निलेश उईके, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, सहित कई अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए।