क्षेत्रीय
श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो और वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकेंए इसको लेकर बुधनी मजिस्ट्रेट ठाकुर प्रसाद मालवीय ने कृषि उपज मंडी रेहटी में विधिक साक्षरता के तहत श्रमिकों हम्मालो को उनके अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने श्रमिकों को बताया कि वे कानून और उनके लिए बनाए अधिकारों का उपयोग कैसे करें। मजिस्ट्रेट ठाकुर प्रसाद मालवीय ने तहसीलदारए नायब तहसीलदारए थाना प्रभारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे श्रमिकों को आने वाली कठिनाइयों का निराकरण करें। इस दौरान रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारीए नायब तहसीलदार जयपाल सिंह उइकेए थाना प्रभारी अरविंद कमरेए अधिवक्ता सुनील दुबेए सहित बड़ी संख्या में श्रमिक भी मौजूद रहे।