क्षेत्रीय
21-Dec-2020

इछावर रेंज के अंतर्गत आने वाले सबरेंज ब्रिजिशनगर मे बीती रात वृक्षों का कत्ल-ए-आम किया गया और करीब 200-300 एकड़ भूमि के पेड़ बेरहमी के साथ जमींदोज़ कर दिए गए। सूत्रों के मुताबिक़ सागौन और पलाश के पेड़ों पर बेरहमी के साथ कुल्हाड़ी चलाई गई और सुबह होते-होते जंगल मैदान बन गया। वन विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि देखते हैं_कार्रवाई करेंगे।


खबरें और भी हैं