1 अभी भी शहर में कोरोना संक्रमित संख्या लगातार बढ़ रही है आज भी 72 कोरोनावायरस पाजीटिव मिले हैं जिसके बाद 550 से अधिक सक्रिय कोरोना संक्रमित आइसोलेशन में उपचार करवा रहे है। आज भी कोरोनॉ गाइडलाइन के अंतर्गत 25 लोगो का अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन दर्ज आकडो में सिर्फ 2 ही मौतें बढाई गईं।यह भी बता दे कि आज करीब 25 व्यक्ति ठीक भी हुए। 2 छिंदवाड़ा में कोरोना का कहर बढता जा रहा है । जिसे देखते हुए शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा में 8 अप्रेल रात 8 बजे से 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अपने निवास में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी जिसमें निर्णय लिया आगामी 7 दिनों तक छिंदवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा । 3 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के विधायक कमल नाथ के भ्रमण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ अब 8 अप्रैल को प्रातरू 10 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से विशेष विमान से प्रस्थान कर प्रातरू 10रू30 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे। आप इसी दिन प्रातरू 10रू35 बजे शहनाई लॉन में पार्टी की बैठक में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ प्रातरू 11रू30 बजे कलेक्ट्रेट छिन्दवाड़ा में कोविड की बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 12रू30 बजे विशेष विमान से छिन्दवाड़ा से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 4 जिला प्रशासन एवम नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के आदेश से नगर निगम टीम ने बिना माक्स घूम रहे 170 लोगो पर चलानी कॉरवाई करते हुए 17000 रु वसूले। 5 कोरोना के चलते स्कूल शिक्षा विभाग नौवीं एवं 11वीं की परीक्षाओं को लेकर कशमकश में पड़ा हुआ है इस साल कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षाओं के लिए दो प्रकार के तरीके चयनित किए जा सकते हैं जिसमें पहला ऑनलाइन परीक्षा या फिर दूसरा पेपर कॉपी लेने के बाद घर में परीक्षा देने के बाद वापस स्कूल में कॉपी जमा करना। हालांकि इस मामले ने जिला शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी ने बताया कि इस तरह के आदेश उनके पास अभी नहीं आए हैं लेकिन कहीं ना कहीं व्यवस्थाएं बदलेंगी। 6 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर योग और व्यायाम अपनाओ खुद को स्वस्थ निरोगी बनाओ इस संदेश द्वारा युवाओं से स्वस्थ रहनेआव्हान किया है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े ने बताया कि टीके का सहारा जीवन तभी होगा सुरक्षित हमारा 45 वर्ष के सभी नागरिकों को पूर्ण का टीका अवश्य लगवाएं इस बात की अपील की है। कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी ने करुणा से बचने के लिए मास्क ,सामाजिक दूरी एवं सेनीटाइजर का उपयोग करने का संदेश दिया। 7 जुन्नारदेव में भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ स्तर पर घरो पर भाजपा का ध्वज लगाकर संगठन के संस्थापक सदस्य दीनदयाल जी , मुखर्जी जी व भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर प्रत्येक बूथ अध्यक्षो के माध्यम से मनाया गया द्यलोगो को मास्क पहनने व पात्र लोगो को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया । ।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा संजय जैन , पूर्व अन्त्योदय समिति अध्यक्ष विवेक चन्द्रवंशी ,आदि मौजूद रहे 8 चांद पुलिस ने देर रात अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रेक्टर जब्त किया। ग्राम विकला खैरी रोड में एक न्यू हालेण्ड ट्रेक्टर नीले रंग का क्र. एम.पी.28 एसी 2396 मय ट्राली जिसमें रेत भरी हुई थी । उसे पुलिस बल ने गस्त के दौरान पकड़ा। 9 जिला महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष माया पटेल के असामायिक निधन पर स्तव्ध कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने आज उन्हें अपनी विनम्र श्रध्दांजली अर्पित की।स्थानीय राजीव भवन से प्रेषित शोक संबेदना में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिला के सांसद नकुलनाथ ने जिला महिला कांग्रेस की कर्मठ व जूझारू शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के असामायिक निधन पर अपनी गहन संबेदनाएं व्यक्त कि तथा पटेल परिवार के व्यथिथ परिजनों से दूरभाष पर चर्चा कर अपनी गहन संबेदनाएं व्यक्त की। 10 कांग्रेस सेवादल द्वारा जिला प्रशासन से 15 दिनों का लॉकडाउन लगाने मांग करते हुए, कोरोना महामारी को रोकने के लिये नागपुर ट्रेन एवं जबलपुर ,भोपाल ,इंदौर एवं बैतूल की बस सर्विस बंद किये जाने की मांग की है।