जिला अस्पताल में रातभर सीढ़ियों में पड़ी रही लाश! अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के खिलाफ एनएसयूआई का हल्ला बोल विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्र सहायक सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्या 90 आवेदकों ने लगाई गुहार चंदन गांव महाकाल मंदिर में हुई भस्म आरती बड़ी संख्या में शामिल हुए क्षेत्रवासी जिला अस्पताल हमेशा ही अपनी लापरवाह पूर्ण कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर जिला अस्पताल मरीज के उपचार को लेकर सुर्खियों में आया हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल को जिला अस्पताल में राहुल पिता राजेंद्र हारगड़े सारना निवासी को पेट दर्द की शिकायत के चलते एडमिट किया गया था। लेकिन सोमवार सुबह राहुल का शव संदिग्ध अवस्था में अस्पताल की सीढ़ियों में पड़ा मिला है । अस्पताल स्टॉफ के मुताबिक राहुल रविवार सोमवार की दरमियानी रात सीढ़ियों से उतर रहा था। इस बीच वहां गिरने से उसकी मौत हो गई।जबकि राहुल का शव रात भर सीढ़ियों में ही पड़ा रहा। सोमवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास शव को उठाकर अस्पताल प्रबंधन ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। जबकि राहुल की मौत को लेकर अस्पताल परिसर में अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात विवाद के बाद राहुल की मौत हुई है। जबकि फिलहाल इस मामले में कुंडीपुरा पुलिस जांच कर रही है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। वर्ष 2018 से छात्रों को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के द्वारा मार्कशीट प्रदान नहीं की गई है। जबकि खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को खेल कीट और खेल भत्ता नही दिया जाता है। छात्र हित में विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार के दिन एनएसयूआई के द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी परिसर में धरना दिया गया। जिसमें छात्रों ने प्रबंधन से छात्र हित में विभिन्न मांगे पूरी किए जाने की अपील की। ग्राम खंसवाडा के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्राम के सहायक सचिव राजेंद्र पाल की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सचिव द्वारा ग्राम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। संबल योजना की राशि निकालने के लिए भी ग्राम सचिव के द्वारा 45 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इसके अलावा अन्य हितग्राहियों का भी आरोप था कि ग्राम सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का भुगतान करने के लिए 40 हजार रुपए के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला पंचायत सीईओ और जिला प्रशासन से मामले की जांच कर सहायक सचिव राजेंद्र पाल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 90 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री सुमन ने अपने समक्ष में एक-एक कर आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्यायें सुनीं । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी तथा बिना मास्क पहने आये आवेदकों को मास्क भी वितरित किये गये । चंदनगाँव रोड़ स्थित महाकाल शिव मंदिर में प्रति सोमवार को भस्म आरती का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर महाकाल की आराधना में शामिल होते हैं। बीते सोमवार भी महाकाल मंदिर चंदनगांव में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें महाकाल की भस्म आरती की गई। दिव्यांग बाल कल्याण समिति और हम फाउंडेशन के द्वारा आज रेलवे स्टेशन स्थित परिसर में दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से दिव्यांग शिविर लगाकर उनका स्मार्ट कार्ड बनाया गया। वार्ड नंबर 27 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंगलवार को राशन दुकानों में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा भमोरे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। श्रद्धा सबुरी समाज सेवी संस्था तिगांव द्वारा संचालित पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छिंदवाड़ा जिले की समस्त जनपदों में प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से प्रचार रथ निकाला गया। जिसे मंगलवार को जिला प्रशासन के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।