क्षेत्रीय
31-May-2022

छिंदवाड़ा में साईं बनाम सनातन , साईं भक्त और शंकराचार्य अनुयाई विचारों को लेकर हुए आमने-सामने सरकारी कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए योजना शाखा में लगा ताला, आवेदक होते रहे परेशान जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाही करने पर सचिव को किया निलंबित एसडीएम सौंसर के प्रतिवेदन पर कार्यवाही चर्च कंपाउंड में बिजली के खंभे पर लगी आग क्षेत्र में घंटों बिजली रही बंद पैट्रोल डीलर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन बिक्री पर कमीशन बढ़ाए जाने की मांग 1 छिंदवाड़ा जिले में अब साईं और सनातन विषय पर विवाद और गहराता जा रहा है। बीते दिनों जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद छिंदवाड़ा के बड़ी माता मंदिर और राम मंदिर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने साईं बाबा की तस्वीर को देखकर नाराजगी जताई थी। और अपने शिष्य को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद मंदिर समिति के द्वारा आनन-फानन में साईं प्रतिमा और मूर्तियों को हटाने का ऐलान किया गया था। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के द्वारा छिंदवाड़ा जिले वासियों से आह्वान किया गया था कि वह अपने घरों से साईं बाबा की तस्वीर और प्रतिमा मंगलवार को शाम 6 बजे विवेकानंद कॉलोनी स्थित साईं मंदिर लेकर आए। उन्हें मंदिरों और घरों से निकालकर साईं मंदिर में पूजा के लिए रखें। इसे लेकर आज स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के सदस्य विवेकानंद कॉलोनी स्थित साईं मंदिर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने साईं बाबा की तस्वीर और प्रतिमा मंदिर में भेंट की है। वहीं दूसरी तरफ सच्चिदानंद सेवा समिति साईं मंदिर के सदस्यों का कहना है कि हिंदू धर्मालंबियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है। साईं बाबा जब जीवित थे तब अंग्रेजों ने उन पर लाठियां बरसाई थी। गांव के लोगों के बीच भी उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। लेकिन तब भी साईं बाबा ने सबका भला किया। श्रद्धा और सबुरी के सिद्धांत पर साईं बाबा के भक्त चलते हैं। हिंदुस्तान का संविधान सबको अपनी बातें रखने का अधिकार देता है इसीलिए प्रेम का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। 2 सरकारी कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए नगर पालिक निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने मंगलवार के दिन योजना शाखा में ताला लगवा दिया। यहां पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी दशहरा मैदान में कुर्सियों में बैठकर भीड़ बढ़ाते नजर आए। जबकि दूसरी तरफ निगम द्वारा संचालित योजना शाखा में आने वाले हितग्राहियों को सरकारी दफ्तर बंद होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर दशहरा मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेश भर में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन वर्चुअल संवाद कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के लिए निगम के अधिकारियों के द्वारा दशहरा मैदान में भीड़ बढ़ाने के लिए योजना शाखा में ताला लगवा दिया गया। 3 जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण द्वारा एसडीएम सौंसर के प्रतिवेदन पर कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और कारण बताओ सूचना पत्र का समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर जनपद पंचायत सौंसर की ग्राम पंचायत उटेकाटा के सचिव हंसलाल उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में सचिव हंसलाल उईके का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय सौंसर निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । उन्होंने कार्य के सुचारू संपादन के लिये ग्राम पंचायत उटेकाटा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत घोटी के सचिव योगेश भद्रे को आगामी आदेश तक के लिये सौंपा है । 4 शहर के चर्च कंपाउंड की गली नंबर 4 में बिजली के पोल में अचानक मंगलवार दोपहर जबरदस्त धमाके के साथ आग लग गई इसकी खबर क्षेत्र वासियों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई जिसके बाद बिजली विभाग ने तारों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति की। बिजली बंद होने से क्षेत्रवासियों को घंटों परेशान होना पड़ा। 5 पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के द्वारा बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कमीशन 2017 से नहीं बढ़ाया गया है जबकि पेट्रोल 60 रूपए प्रति लीटर और डीजल 50 रूपए प्रति लीटर था तब भी हमारा कमीशन उतना ही था जितना की बिक्री मूल्य 120 रूपए प्रति लीटर पेट्रोल एवं 101 रूपए प्रति लीटर डीजल होने पर है। पेट्रोल डीजल बिक्री पर कमीशन बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने और घायल और दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली गई। जिसमें ए आरटीओ निशा चौहान यातायात डी एसपी सुदेश सिंह सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह रमेश पोफली कांता ठाकुर पूर्व महापौर कांता सदारंग सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं हितग्राही मौजूद थे। छात्र संघ के द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पुलिस वेरीफिकेशन में होने वाली परेशानी को लेकर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेताओं का कहना है कि आवास वेरिफिकेशन के लिए विद्यार्थियों की लंबी लाइन थानों के सामने लग रही है। इसकी जगह पुलिस वेरिफिकेशन कॉलेज कैंपस में होना चाहिए। सीएसपी डॉ संतोष डेहरिया और कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के द्वारा सोमवार की शाम शहर के मुख्य बाजारों मे पैदल मार्च करते हुए यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग की गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा यातायात व्यवस्था अवरुद्ध करने वाले वाहन चालको के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की गई। सोमवती अमावस्या और शनि जयंती के अवसर पर शिव नगर कॉलोनी स्थित मंदिर समिति के द्वारा सोमवार की देर रात भगवान शनिदेव का अभिषेक किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर बिछुआ ब्लाक के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । शनि जयंती के अवसर पर कोयलांचल के हजारों श्रद्धालुओं ने निशुल्क वाहन सेवा का लाभ उठाया। परासिया के युवा समाजसेवी रिक्की खंडूजा और मित्र मंडल ने यह वाहन सेवा दी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शनि जयंती के अवसर पर रिक्की खंडूजा और मित्र मंडली की ओर से परासिया से न्यूटन शनि मंदिर तक फ्री वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई जिसमें 20 से अधिक वाहन लगाए गए। इस वाहन सेवा का उदघाटन सोमवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण कपूर भाजपा के युवा नेता अनुज पाटकर ने हरी झंडी दिखाकर किया।


खबरें और भी हैं