01 जबलपुर में होली के दिन युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। प्रथम दृष्टया लव एंगल का मामला सामने आया है। सिहोरा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। सिहोरा पुलिस के मुताबिक कटनी-जबलपुर अप ट्रैक पर मड़ई गांव के पास एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर गांव के उदय भान गोंड ने शव की पहचान छोटे भाई सदन गोंड (19) के रूप में की। पास में ही एक 20 वर्षीय युवती का शव भी क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था। युवती की पहचान भी उसी गांव के रूप में हुई। 02 होली में लगातार 24 घंटे की ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों ने आज होली मनाई। पुलिस लाइन में आरक्षक से लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और कलेक्टर इलैयाराजा टी भी रंग में भींगे नजर आए। फिल्मी धुन पर थिरकते हुए एक-दूसरे को गुलाल और रंगों से सराबोर करते पुलिस कर्मियों की मस्ती देखते ही बन रहे थे। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कर्मियों को होली की बधाई देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे कलेक्टर इलैयाराजा टी भी अलग रंग में नजर आए। उन्होंने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ फिल्मी गानों पर डांस किए। एएसपी, सीएसपी, टीआई के साथ सभी आरक्षक एक रंग में नजर आए। 03 जबलपुर होली के इस अवसर पर देखा जा रहा है कि 2 साल से करो ना कॉल की स्थिति में बच्चे लोगों ने हर्षाेल्लास के साथ होली नहीं मनाई थी जो इस साल खुलकर एंजॉय कर रहे हैं नाच रहे गा रहे हैं बच्चों में भारी हर्षाेल्लास देखा गया है 04 जबलपुर शहर की जनता होली का पर्व शांति कर भाईचारे के साथ मनाये इसके लिए पुलिस के जवान रात भर अपनी डियूटी लगन और मेहनत के साथ कर रहे है। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने होली के त्योहार में लगाई गयी व्यवस्थाओ का निरिक्षण कर जायजा लिया और डियूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी हौसला अफजाई की। एैसे मौकों पर विध्नसंतोषी तत्व व्यवधान उत्पन्न कर अशांति का माहौल निर्मित करने का प्रयास करते है असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों तथा विध्न संतोषी तत्वों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल उसे पकड़ कर अपने थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत करायें, हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है। 05 जबलपुर में होलिका दहन के बाद होली का पर्व रंग गुलाल खेलकर शुरू हुआ शहर के विभिन्न इलाको में रात को लकड़ियों को एकत्रित किया गया और फिर होलिका को दहन किया गया। होलिका के दहन कार्यकम में महिला और पुरुष बच्चो के साथ मौजूद थे। लोगो को एक दूसरे को रंग लगा कर होली की शुभकामनाये दी। कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद देश के लोग होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मना रहे है।