क्षेत्रीय
04-Jul-2022

कांग्रेस सपना देखती है साकार जनता करती है - हिना कावरे जनपद सदस्य प्रत्याशी भूरू पटेल को मिल रहा अच्छा जन समर्थन लालबर्रा । लालबर्रा की राजधानी जाम में शनिवार की शाम ६.३० बजें बाजार प्रांगण में आयोजित जनसभा में लांजी किरनापुर की विधायक सुश्री हिना कावरे भी पहुंची और क्षेत्र क्रमांक.१९ की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विनीता विनोद सोनी के चुनाव चिन्ह उगता सूरजए जनपद सदस्य जाहिद खान के ब्लैक बोर्ड और सरपंच पद हेतु देवराज ठकरेले के पक्ष में मतदान कर जनता की सेवा किये जाने का आर्शीवाद मांगा। आयोजित जनसभा के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लांजी विधायक हिना कावरे, सौरभ लोधी, मधुसूदन शर्मा, रवि अग्रवाल, डुलीचंद नगपुरे, अशोक लिल्हारे सहित साप्ताहिक बाजार होने के कारण हजारों की संख्या में क्षेत्रीय मतदातागण शामिल रहे। बालाघाट. बालाघाट नगर पालिका के ३३ वार्डो के पार्षदों के लिए १३ जुलाई को मतदान होना है। जबलपुर एक्सप्रेस के किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में पहुंच वार्डवासियों व प्रत्याशी से मिलकर चर्चा कर वार्ड की समस्या व पार्षद द्वारा कराये गये कार्यो के बारे में जानकारी ले रही है। जिसके चलते रविवार को नपा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ९ में पहुंची। उक्त वार्ड ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है जिसमें कांग्रेस, भाजपा के दो ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वर्ष २०१४ में इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शफकत खान निर्वाचित हुये थे लेकिन इस बार महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से उनकी पत्नि सायमा खान कांग्रेस से प्रत्याशी है। वहीं भाजपा ने यमुना बांगड़े को प्रत्याशी बनाया है जो पहली बार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है। वार्ड ९ में करीब 1300 मतदाता है और इस वार्ड में काफी लंबे समय से शफकत खान पार्षद रहे है और उनके द्वारा वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल समेत अन्य सुविधा कराई गई है, अब देखना यह है कि वार्ड की जनता उनकी पत्नि को अपना जन समर्थन देती है या नहीं, त्रि.स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम व तृतीय चरण के लिए मतदान 8 जुलाई को संपन्न होना है। तृतीय चरण में बालाघाटए लालबर्रा व बिरसा विकासखंड के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यए जनपद सदस्य व पंच सरपंच के लिए मतदान होना है। जैसे.जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों ने जनसंपर्क व प्रचार तेज कर दिया है। बालाघाट विकासखंड के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 से कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल हक खान भूरू पटेल भी क्षेत्र की मतदाता के घर.घर जाकर संपर्क कर रहे है। इस बार जनपद अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से वह जनपद अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी है।इस संबंध में भूरू पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। पिछले चुनाव में भी क्षेत्र की जनता ने मुझे जनपद सदस्य के लिए जीताकर भेजा था और अध्यक्ष के लिए दावेदारी की गई थी लेकिन सदस्यों का बहुमत नहीं मिल पाया इस बार भी अध्यक्ष के लिए सामान्य सीट होने से अध्यक्ष की दावेदारी की जाएगी। भूरू पटेल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों का चहुंमुखी विकास करना। बालाघाट. किरनापुर विकासखंड के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक ४ से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी डाली कावरे ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को देते हुए कहा की क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान कर जनता की समस्या के अनुरूप कार्य किया जाएगा। चुनाव में जनता ने हमारे पिछले कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो को देखते हुए भी इस बार अच्छा जन समर्थन दिया है और शानदार जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी क्षेत्र की जनता ने मुझे जीताकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा का अवसर दिया था और उनके विश्वास और उ मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए मेरे द्वारा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायतों में काम कराया गया। जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया गया और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया। कटंगी में जिला पंचायत सदस्य के लिए आरक्षित सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। क्षेत्र क्रमांक १५ से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। यहां २४ वर्षीय छात्रा प्रियंका परते जीती हैं। प्रियंका वारासिवनी कॉलेज से बीए कर रही हैं। इस क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में थे। कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा मढ़ावी और भाजपा प्रत्याशी भूमेश्वरी उइके को हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका परते भारी मतों से चुनाव में बढ़त ली है। हालांकि इसके अधिकृत परिणाम १४ जुलाई को जारी किए जाएंगे। प्रियंका ने कहा वे क्षेत्र के विकास युवाओं के रोजगार, सिंचाई, बिजली, सड़क, शिक्षा के लिए प्रयास करेंगी। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एवं नगर विकास के लिए नगरवासी मुझसे अपेक्षा रखते है उन्हे मुझ पर विष्वास है कि उनकी समस्याओं का निदान जरूर होगा इसलिए जनसम्पर्क के दौरान मुझसे अपनी समस्याऐं एव ंअपेक्षाऐं साझा कर रहे है । हम लम्बे समय से क्षेत्रवासी एवं नगरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे है । उक्त बातें निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने जन सम्पर्क के दौरान कही । जानकारी अनुसार नगरीय निकाय चुनाव मे निर्दलिय विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने समर्थकों को चुनाव मैदान मे उतार कर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को लिए कठिन कर दिया है । प्रदीप जायसवाल अपने सभी 15 वार्डों के प्रत्याषियों के लिए समर्थकों की भारी भरकम फौज के साथ ताबड तोड जनसम्पर्क कर रहे है । जनसम्पर्क के दौरान प्रदीप जायसवाल और उनके समर्थक प्रत्याषियों को मिल रहे जनसमर्थन और आर्षिवाद को देखते हुए विरोधियों के माथे पर बल और चिंता की लकीरे ला दिया है । आज निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल एवं पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल ने सैकडों की संख्या मे अपने समर्थकों के साथ बरसते पानी के बीच वार्ड नं. 4 पार्षद प्रत्याषी पवन धुर्वे एवं वार्ड नं. 6 मे श्रीमती दीपलता देषमुख के अलावा वार्ड नं. 5 मे श्रीमती मधु सुनील जायसवाल के पक्ष मे जन सम्पर्क किया ।


खबरें और भी हैं