क्षेत्रीय
25-Mar-2022

बाघ की मुंछ से नोटो की बारिश करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार उपसरपंच की जमीन विवाद में लाठी डंडे से मारकर की हत्या अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष बिसेन ने भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां वारासिवनी वन सामान्य परिक्षेत्र लालबर्रा के वन अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लालबर्रा से सिवनी मुख्य मार्ग ग्राम सिहोरा पुल के तांत्रिक क्रिया कर पैसों की धन वर्षा करने के लिए वन प्राणी बाघ के अवशेषों का आदान प्रदान किया जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही वन विभाग की टीम ने लालबर्रा के सिहोरा के समीप तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाघ के मुंछ के बाल व आल्टो कार एमपी ५०सी१६३७ को जप्त किया साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते आठ लोगों ने गढ़ी उपसरपंच व वरिष्ट कांग्रेसी नेता गढ़ी की लाठी, डण्डे से पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी अनुसार पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृती के बाद निर्माण को लेकर दो पक्षो में जमीनी विवाद हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा बनाकर पीएम करवाया वहीं आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने जिला भाजपा कार्यालय में शिवराज सरकार की उपलब्ध्यिों को बताते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वहीं गौरीशंकर बिसेन ने १५ माह तक चली प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो घोषणा की थी उसे पूरा नहीं किया। शहर में वारासिवनी रोड़ स्थित नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रंमाक ११ हीवरटोला के नागरिकों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर वार्ड में नाली निर्माण कार्य नहीं होने पर विरोध जताया है. वार्डवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान नाली तोड़ी गई है जिसे अब सड़क निर्माण करने वाली कंपनी बनाने से इंकार कर रही है. जिसके चलते वार्डवासियों ने सीएम हेल्पलाईन में भी मामले की शिकायत की है. वार्डवासियों को सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह नाली का निर्माण नहीं करेगें. जिसके बाद से वार्डवासियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है म.प्र. सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कार्यकाल को २ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के साथ साथ जिले को जो उपलब्धि हासिल हुई है इस संबंध में उनकी उपलब्धियों का बखान करने के लिए शुक्रवार को पूर्व विधायक केडी देशमुख ने अपने निज निवास कटंगी में पत्रकारों के समक्ष बात कहीं क्षेत्र का सबसे बड़ा बैठकी बाजार उकवा का वार्षिक ठेका २५ मार्च को ग्राम पंचायत उकवा में १२ बजे से रखा गया जिसमे उकवा ,बालाघाट बैहर गड़ी एवं आस पास के कुल १६ ठेकेदारो ने अग्रिम राशि ४० हजार ग्राम पंचायत उकवा में जमा कर नीलामी बोली में हिस्सा लिया । ग्राम पंचायत द्वारा सरकारी बोली ७ लाख ६३ हजार रु रखी गई थी । मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आव्हान पर २५ मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। सहकारी कर्मचारियों ने जिला पंचायत के सामने धरना आंदोलन कर मु यमंत्री से मांगों पर अमल कर उसे पूर्ण करने निवेदन किया है।


खबरें और भी हैं