क्षेत्रीय
02-Feb-2021

1 महात्मा ज्योतिबा फुले के अपमान को लेकर कांग्रेस ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नगर में रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचकर महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रतिमा के साथ में भोपाल में हुए अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार महेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान विधायक विजय चौरे,नपा अध्यक्ष लक्मन चाके,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर,विलास बुले,संजय ठाकरे,सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजुद रहे। 2 पूर्व मुख्यमंत्री औऱ विधायक कमलनाथ के द्वारा दी गई विधायक निधि में से आज शिवनगर में बनने वाली दो लाख की लागत की सड़क का भूमि पूजन पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा किया गया। इस मौक़े पर, कई कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। 3 दमुआ पुलिस ने बाकोडी दानवा रोड , तवा नदी से अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर्स को ट्रॉलियों सहित जप्त करते हुए ट्रैक्टर चालक राजेन्द्र ,रंजीत व शीलू के खिलाफ धारा 379 ,414  भाविद  4 /21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है ।अवैध रेत से भरे वाहनों को पुलिस ने जप्ती के बाद अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करवा लिया। एसआई नारायण सिंह बघेल ने गश्ती के दौरान ट्रैक्टरों को जब्त किया है । 4 अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए आज जिले के किन्नरों के द्वारा भी शहयोग राशि दी गईं। आज पातालेश्वर शिव धाम मंदिर में सदस्य गण भगवान राम के मंदिर में आयोजित एक बैठक मे किन्नरों के द्वारा ₹21000 की राशि एकत्र कर राम भक्तों को प्रदान की गई। 5 लगातार हो रही कॉरवाई के बाद भी इतवारी बाजार के दुकान अपनी मनमानी करने से नही रुक रहे है । जिसकी अब शिकायत कलेक्टर जंन सुनवाई तक पहुचने लगी है। मंगलवार की जनसुनवाई में पहुची शिकायत के बाद निगम आयुक्त के निर्देष पर निगम के राजस्व विभाग ने इतवारी पहुचकर सड़क तक बढ़ चुके दुकानों को पीछे करवाया। 6 पानी की समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे उमरेठ के करीब आधा सैकड़ा से अधिक रहवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की। उन्होने बताया कि पाइप लाइन लगा है नल लगा है परंतु पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है गर्मियों में हालत और खराब हो जाती है चार पांच किमी दूर से पानी लाना पड़ता है। 7 जुन्नारदेव के विष्णु प्रसाद शर्मा की सुपुत्री व अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा की बहन श्रेया शर्मा ने सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर और शर्मा परिवार को गौरवान्वित किया है। श्रेया ने पहले भी 12 वी में भी 84% अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया था । श्रेया की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक गण पं. रमेश दुबे, नत्थन शाह व ताराचंद बावरिया,रमेश पोफली, ,भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू, शेषराव यादव आशीष ठाकुर ,मोनू नवजीत जैन सहित कई लोगो ने शुभकामनाएं दी गई। 8 स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पहले मैच में एसीसी क्लब छिन्दवाड़ा ने डीके इलेवन छिन्दवाड़ा को 39 रनों से हराया। जबकि पीजी कॉलेज ने नव चेतना क्लब अमरवाड़ा को 5 विकेट से हराया । शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व सीएम कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ,पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत अमित सक्सेना, आदि मौजूद रहे। 9 आज जनसुनवाई में वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, अनुकंपा नियुक्ति, अनुदान सहायता राशि, परिवार पेंशन दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, अतिक्रमण हटाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, पीएम आवास का लाभ दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, आर्थिक सहायता, सामूहिक विवाह की राशि दिलाने, जमीन का मालिकाना हक दिलाने, दुकानों के आवंटन में हुई अनियमितता की जांच करने, मिट्टी परीक्षण कार्य की अनुदान राशि दिलाने, रोजगार दिलाने, सीमांकन में की गई अनियमितता की जाचं करने, बिजली बिल आदि शिकायतों की सुनवाई कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा की गई। 10 इसे नासमझी कहेंगे या हठ धर्मिता, कोरोना पाजिटिव होने के बाद भी एक छात्रा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में शामिल होने पहुच गई। जानकारी मिलने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। मामंला पांढुर्ना के उत्कृष्ट विद्यालय का है जब सोमवार को दोपहर 12 बजे से छह माही परीक्षा का पेपर देने स्कूल पहुंच गई। जब कोविड कि टीम ने घर मे पूछपरख की तो छात्रा के घर गायब होने की खबर के बाद सकते में आ गई। परीक्षा के 1 घण्टे बाद टीम ने छात्रा को स्कूल से लिया औऱ छिंदवाड़ा सेंटर पहुंचाया गया प्राचार्य विजय ठवले ने बताया कि शुक्रवार की 80 विद्यार्थियों के टेस्ट हुए थे। जिसमें 12वी की एक छात्रा पाजिटिव आई तो मेडिकल टीम ने स्कूल को खबर नही दी, सिर्फ छात्रा को ही खबर दी इसके बावजूद छात्रा परीक्षा देने पहुच गई। अब उसके सम्पर्क में आये समस्त लोगो शक के दायरे में आ चुके है। 11 रामाकोना में वर्ष 1997 से प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व नम भूमि दिवस मनाते हुए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को भोपाल के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में भी विश्व आद्रता भूमि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हरित कोर एवं इको क्लब केे जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी एवं संस्था प्राचार्य एएच खान के निर्देशन एवं संस्था के हरीतिमा इको क्लब प्रभारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में शालेय छात्र छात्राओं हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 12 वसुंधरा इको क्लब में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए ज्ञान ज्योति विद्यालय क्लब ने विश्व नम भूमि दिवस मनाया । जिसमे डॉ विपिन व्यास ने वेबीनार के माध्यम से शुद्ध जल की महत्ता बताई। इस अवसर पर इको क्लब जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी के मार्गदर्शन में एवं क्लब प्रभारी गणपति पवार, एवं रोशनी मालवीय आदि मौजूद रहे। 13 जिले के 34 स्थानो में रेत के अवेध परिवहन पर लगाम लगाने जांच चौकी बनाई गई लेकिन मोहखेड तहसील में एक भी जांच चौकी नही बनाई गई.जबकि रेत माफिया रात के समय सक्रिय रहकर कई रास्तों से रेत का परिवहन करता है जिसकी भनक प्रशासन को नहीं हो पाती है। ईस सम्बन्ध में मोहखेड़ तहसीलदार ने बताया कि रेत जांच चौकी बनाने के इस सबंध मे मैने मोहखेड टीआई साहब को बता दी हु। जबकि मोहखेड़ थाना प्रभारी महेंद्र मिश्र ने बताया कि चैक पोस्ट बनाने के बाद जरूरत के अनुसार पुलिस बल भी मुहैया करा दी जाएगी। 14 मोहखेडमें गत रात्रि 12 बजे राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने गौवंश से भरी पिकप वाहन पकड़ी । राष्ट्रीय हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया कि मोहखेड़ ब्लॉक् अध्यक्ष लक्ष्य (अमन ) खुदरेजिया को मुखबिर सूचना मिली थी कि शहपुरा कि तरफ से नागपुर की ओर एक पिकअप वाहन आने की सूचना प्राप्त हुई थी , गाड़ी पर नजर रखी गई जैसे गौवंश की गाड़ी नजर आई कार्यकर्ताओं द्वारा उसका पीछा किया गया और लिंगा बायपास में पिकअप वाहन रोकने का प्रयास के बाद उमरानाला में पकड़ा गया। 15 जय भीम सेना के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े जी ने अपना जन्मदिन विश्व रत्न डॉ बाबा साहब अम्बेडकर को नमन करते हुए गोधूलि बृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच एवं उनको टॉवल खाद सामग्री वितरण किया, जिसमे रूप से अनु.जाती विभाग की जिला अध्यक्ष अरुणा तिलंते , रेखा मंडराह , राजकुमार अहिरवार, आदि मौजूद रहे। 16 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ कर दिया गया है। धरने के दूसरे दिन प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड छिंदवाड़ा के पास सायं 5.30 से 6.30 तक धरना दिया गया धरना स्थल पर संगठन पदाधिकारी मुकेश चौरे, जितेंद्र कड़वे, सुशांत कुमार, दुर्गेश मालवी, निखिल गावंडे आदि उपस्थित रहे। 17 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था द्वारा राज्यपाल को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें 29 जुलाई 2019 से 06 जनवरी 2021 तक एक राज्यपाल के रूप में 10 हजार 849 लोगों से मुलाकात करने एवं उनकी समस्या सुनने के लिए दिया गया।महामहिम राज्यपाल को इस उपलब्धि के लिये दौलत सिंह ठाकुर पूर्व महापौर कान्ता सदारंग धर्मेन्द्र मिगलानी अभिलाष गौहर सत्येन्द्र ठाकुर शैलेंद्र बघेल आदि ने बधाई दी है


खबरें और भी हैं