उज्जैन जिले की उन्हेल तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में सोमवार को टीकाकरण करने पहुंचे दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दल में शामिल स्वास्थ्यकर्मी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे। टीम में नायब तहसीलदार अनु जैन, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेटर एवं अन्य कर्मचारी थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने जब लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। साथ ही टीम को गांव से जाने के लिए भी कहा। लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन से लोग मर रहे हैं, हमें वैक्सीन नहीं लगवाना।घटना के बाद मौके पर एसडीएम व एसडीओपी पहुंचे और स्थिति को संभाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि हमला करने वाले दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई