1 राज्य शासन द्वारा माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा शहर में जुंआ एवं शराब माफिया क ी बिल्डिंग को गिराया गया। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा नगर निगम अंतर्गत पातालेश्वर में बने मकान पर एंटी माफिया के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया। सुबह से ही नगर निगम, पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन अमला पातालेश्वर में जुआ व शराब माफिया पवन माहोरे के घर पहुंच गए। बताया गया है कि पवन माहोरे के विरूद्ध कई धाराओं में २० से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं उसके द्वारा बनाए गए मकान की परमीशन भी नहीं है। कार्यवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल कटरे, एसडीएम अतुल सिंह, एसडीएम अतुल सिंह, ओपी सनोडिया, मनोज कुमार प्रजापति, निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, व तहसीलदार महेश अग्रवाल, निगम कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। 2 मानव तस्करी का शिकार होने के पहले ही छिंदवाडा जिले की आठ युवतियों को बैतूल जिले की मुल्ताई पुलिस की सक्रियता से बचाया गया। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की युवतियों को सफेद बोलेरो गाड़ी में बालाजीपुर घुमाने के लिए कहकर नागपुर ले जाया जा रहा था। एसडीओपी मुल्ताई के निर्देश में पुलिस टीम ने जानकारी मिलने पर बोलेरो की घेराबंदी की और छिंदवाड़ा के तीन आरोपियों सहित सभी युवतियों को बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक युवती भी शामिल है जो पातालेश्वर छिंदवाड़ा की है जबकि दो अन्य आरोपी परासिया एवं मोहखेड़ के हैं। 3 छिंदवाड़ा के दूरस्थ आदिवासी अंचलों में संचालित स्कूलों में रेडियो के माध्यम से दी जा रही है शालेय शिक्षा को प्रत्येक छात्रों तक पहुंचाने के लिए जिले के संवेदनशील सांसद नकुल नाथ ने सार्थक पहल करते हुए लगभग 47 स्कूलों में रेडियो सेट वितरित करवाएं ग्रामीण स्कूलों में रेडियो सेट उपलब्ध होने से जनशिक्षा केंद्र सांगाखेड़ा के समब्धद लगभग 3000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 4 सौसर युवक कांग्रेस ने बुधवार को नगर में आक्रोश मशाल जुलूस निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए कृषि कानूनों और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान विधायक विजय चैरे,नपा अध्यक्ष लक्मन चाके, मोहगाव नप अध्यक्ष सपना कलम्बे,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातारकर, समन्वयक संजय ठाकरे, सहित काफी संख्या में कांग्रेसी थे। 5 जिले में फिर 8 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल पाजिटिवों की संख्या 2281 हो गई है। जिसके बाद सक्रिय मामले 53 हो गए। जानकारी के अनुसार आज 06 मरीजों की उपचार के बाद छुट्टी हुई है। अब तक 2186 की छुटी उपचार के बाद की गई है। अभी भी 259 सैंपलों की जांच लंबित है। 6 11 वीं एवं 12वी के विद्यार्थियों को खुटाम्बा और आमला से रामाकोना शाला पहुँचने के लिए बस से आना जाना पड़ता है । लेकिन कोरोना के बाद बसे छात्रों को देखकर न तो रोक रही थी और न ही बैठा रही थी। रोकते जिसके चलते छात्रों के अभिभावकों एवम सरपंच ने सौसर विधायक विजय चैरे से शिकायत किये। विधायक भोपाल में होने के बावजूदउनकी समस्या का निराकरण स्थानीय कोंग्रेस कार्यकर्ता एव एनएसयूआई के सदस्यों को खुटाम्बा भेजकर बसें रुकवाई और छात्रों के भविष्य खराब होने का हवाला देते हुए उन्हें छात्रों के लिए बसें रोकने का आग्रह किया। इस दौरान ज्ञानेश्वर गावड़े,पकंज दातारकर, राधेश्याम इवनाती , अलकेश बागडे मनीष रुघे , मनोज शिंदे, संदीप लोनारे ,राजा बोढे, विक्की सोमकुवर, पिन्टु गजामे, जिम्मी टाकभवरे, एवं आदि मौजूद रहे। 7 जुन्नारदेव में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका में बहुत से कच्चे मकान हैं द्य जिनकी रजिस्ट्री नहीं है द्यलेकिन उन मकानों का नगर पालिका में रिकॉर्ड दर्ज है द्य टैक्स भी जमा कर रहे । मकान साक्ष्य रूप में कोई भी दस्तावेज ना होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा ह।द्य ऐसे हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की माग लेकर आज भारतीय जनता मजदूर मोर्चा जुन्नारदेव द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन दिया गया द्य ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री प्रमोद बंदेवर, पार्षद शंकर लाल सेन, दर्शन मिगलानी , मनीष चैरसिया, लक्की खातरकर विपिन बिंदवारी पवन टांडेकर निक्की डोले संतु बंदेवार राहुल अमरवंशी चंदू छोटू अमरवंशी संजय बंदेवार उपस्थित रहे। 8 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवम युवक कांग्रेस द्वारा किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए नगर में मशाल जुलूस निकाला गया । जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल निसार खान यशदीश साहू इनायत उल्ला खान अंकित राय संतोष जगेला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 9 जुन्नारदेव, दमुआ कोयला खदान की बन्द पढी 9 नम्बर खदान से स्थानीय कोयला माफिया द्वारा अवैध और खतरनाक तरीके से अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा था द्यजिसका संज्ञान लेते हुऐ स्थानीय डब्ल्यूसीएल कन्हान प्रबंधन व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही प्रारम्भ की हैं,द्य इस सम्बंध मे नगर निरिक्षक कोमल दियावर ने कोयला प्रबंधन के स्थानीय अधिकारियो को साथ लेकर मौके का मुवायना कर उक्त खोदी गयी कोयले की गहरी खंदक को भरवाने और आसपास के समुचे परिसर को प्रतिबंन्धित करने के लिए फैन्सिग लगवाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है द्य 10 भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय द्वारा, शैलेन्द्र मालवीय सहित कई भाजपा नेताओं ने शहर में हो रही ब्लड की कमी को लेकर सिंधु भवन में रक्तदान शिविर लगाया जिसमे सैकड़ों युवाओं के साथ मे लोगो ने रक्तदान किया। 11 सुहागले ओर अनपूर्णा माता का उद्यापन कार्यक्रम श्री आदि शक्ति दुर्गा पीठ लालबाग सागर पेशा मन्दिर में आयोजित हुआ। स्थानीय रहवासी सुलोचना सिंग ने बताया कि 30 दिन के उपवास के बाद महिलाएं सुहागले हवन, प्रसाद वितरण करती है। 12 छिंदवाड़ा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पिंचु बैस के नेतृत्व में आज किसानों के समर्थन में एवं कृषि बिल के विरोध में एक मशाल रैली निकाली गई, यह मशाल रैली महात्मा गांधी चैक फव्वारा चैक से प्रारंभ होकर मेजर अमित ठेंगे चैक तक पहुंची,इस दौरान किसान आंदोलन के समर्थन में एवं कृषि बिलों के विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी,अमित सक्सेना,गुणेंद्र दुबे,मनीष पांडे,सचिन वानखेड़े,जीवन पटेल,उमेश चैहान,विक्रम अहके,विवेक मालवी,एकलव्य अहके,विक्रम साहू,सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 13 भगवान दत्तात्रेय के जन्म दिवस के अवसर पर आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल बाजे गाजे के साथ प्रतिवर्ष अनुसार मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास द्वारा तमाम मंदिर समिति के सदस्यों के साथ में भगवान दत्तात्रेय की शोभायात्रा विभिन्न मार्गाे से होते हुए मंदिर पहुंची । शोभायात्रा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया ।