क्षेत्रीय
भाजपा सरकार के दावे की पोल उस समय खुलकर सामने आई जब भावसा के आदिवासी गड़ी पालिया ग्राम में सड़क नहीं होने तथा ग्राम तक जननी वाहन नहीं पहुंचने से वहां एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे परिवार के द्वारा लकड़ी पर साड़ी की झोली बना महिला को उस में डालकर उसे कंधों पर उठा उप स्वास्थ्य केंद्र भावसा पहुंचाया जहां महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया है ग्रामीण अंचलों तक सड़क मार्ग नहीं होने के सारे दावे इस समय खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं जिस से भाजपा काअंत्योदय का दावा हवा हुवा है जिस से कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा परंतु शाहपुर के भाव सा आदिवासी ग्राम पालिया में सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान है